टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न कई दिनों तक चला. बीसीसीआई के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने प्रदेश के उन चार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. लेकिन इस बीच भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने सभी खेलों को बराबर महत्व नहीं देने के कारण अपनी निराशा जाहिर की है. चिराग महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं और पहली बार थॉमस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे. लेकिन बैडमिंटन को ऐसा सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने सरकार को नसीहत भी दी है.
महाराष्ट्र सरकार से निराश चिराग शेट्टी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम पर इनामों की बारिश हो रही है. महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने प्रदेश के चार खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि का ऐलान किया. इनमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. इन चारों खिलाड़ियों को 11 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इस पर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने सभी खेलों को बराबर महत्व देने की बात कही है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा,
मैं क्रिकेट के खिलाफ़ नहीं हूं. दरअसल, हम सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल टीवी पर लाइव देखा और जमकर जश्न मनाया. फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी जीत पर हम ख़ुश और गौरवान्वित हैं. इसी तरह, हमने भी कुछ साल पहले कुछ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन राज्य सरकार ने मुझे सम्मानित भी नहीं किया, नकद पुरस्कार देना तो दूर की बात है. 2022 से पहले भारतीय बैडमिंटन टीम कभी सेमीफ़ाइनल तक भी नहीं पहुंची थी, लेकिन हमने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.
बता दें कि चिराग साल 2022 में थॉमस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. थॉमस का बैडमिंटन का टीम इवेंट गेम हैं जिसे इसका वर्ल्ड कप माना जाता है. उन्होंने उसी साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. साथ ही हांगझू एशियन गेम्स में भी उन्होंने सोना हासिल किया है.
ये भी पढ़ें