Dipa Karmakar Asian Games: एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से नाराज स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर (Deepa Karmakar) ने मंगलवार (15 अगस्त) को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और खेल मंत्रालय को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन दोनों संस्थाओं की चुप्पी ने उन्हें निराश और हतोत्साहित किया है. 2016 रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहकर इतिहास रचने वाली दीपा ने हाल में एशियाई खेलों के ट्रायल में अपनी स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया क्योंकि वह पिछले दो सालों में टॉप आठ में रहने का मानदंड पूरा नहीं करती.
दीपा के मामले में यह संभव नहीं था क्योंकि डोपिंग के कारण उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी दो दिन पहले साई की कड़ी आलोचना की थी और अब इस जिम्नास्ट ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर मैं अभिव्यक्ति की आजादी का उपयोग करके हाल की घटनाओं पर चर्चा करना चाहती हैं जो कि बेहद निराशाजनक और हतोत्साहित करने वाली साबित हुई हैं. एशियाई खेल 2023, जिनका मैं पिछले दो सालों से बेताबी से इंतजार कर रही थी, अब दूर की कौड़ी नजर आते हैं.’
दीपा का मानना है कि ट्रायल्स में शीर्ष पर रहना ही उनके चयन के लिए पर्याप्त था. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह हैरानी की बात है कि ट्रायल्स में टॉप पर रहने और खेल मंत्रालय के चयन मानदंडों को पूरा करने के बावजूद ऐसा लगता है कि मैं एशियाई खेलों में भाग लेने से वंचित रह जाऊंगी.’
दीपा ने कहा- खेल मंत्रालय से नहीं मिल रहा जवाब
वह अधिकारियों की तरफ से संवादहीनता के कारण अधिक नाराज हैं. दीपा ने कहा, ‘सबसे बुरी बात यह है कि इस फैसले के पीछे के कारण मेरे लिए अज्ञात हैं और मुझे आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है. इसके बजाय मैं और मेरे साथी खिलाड़ी खेलों से बाहर किए जाने के बारे में खबरें पढ़ रहे हैं और मैं वास्तव में नहीं जानती कि इस मामले में क्या करना है. प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए की गई कड़ी मेहनत और बलिदान की शायद ही कभी सराहना की जाती है इसके बजाय साई और खेल मंत्रालय की तरफ से अनिश्चितता और चुप्पी मिलती है. मेरा बस इतना कहना है कि सभी खेलों में चयन मानदंड निष्पक्ष तरीके से लागू किए जाने चाहिए.’
दीपा ने कहा कि उन्होंने अभी तक एशियाई खेलों में भाग लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘मैं सही जानकारी हम तक पहुंचाने के लिए आग्रह करती हूं ताकि हम अनिश्चितता में नहीं रहें. इस बीच मैंने अभ्यास जारी रखा है और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले महीने हांगझू में भारतीय टीम का हिस्सा रहूंगी.’
ये भी पढ़ें
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट एशियन गेम्स 2023 से बाहर, ट्रेनिंग के दौरान बाएं घुटने में लगी चोट
Asian Champions Trophy : एक मिनट में दो गोल करके भारत ने मलेशिया के जबड़े से छीनी जीत, चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा
Indian Women Hockey Team: एशियन गेम्स के लिए 34 खिलाड़ियों का ऐलान, रानी रामपाल को नहीं मिली जगह