भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है. उन्होंने मैंस सिंगल में जापान के केंटो निशिमोतो को हराया. प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने निशिमोतो को 21- 9, 21-15 से हराया. भारतीय स्टार लक्ष्य का अब आगे का सफर उनका मुश्किल होने वाला है. उनके सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन की चुनौती होगी. जिनकी दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं.
वहीं विमंस डबल्स में भारतीय चुनौती को करारा झटका लगा है. त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी चुनौती खत्म हो गई है. विमंस डबल्स के मुकाबले में गोपीचंद और जॉली को जापान की मायु मत्सुमोतो और वाकाना नागाहारा के हाथों 21-19, 19-21, 19- 21 से हार झेलनी पड़ी. तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को साउथ कोरिया की हा ना बाएक और सो ही ली ने 21-13, 19 - 21, 21-13 से हराया, जिससे महिला युगल में भारत की चुनौती खत्म हो गई.
मिक्स्ड डबल्स में सुमित और सिक्की से उम्मीद
इससे पहले दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पहले दौर में ही इंडोनेशिया ओपन से बाहर हो गई थी. उन्हें चीनी ताइपे की सू वेन-ची ने बाहर का रास्ता दिखाया. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु को बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट के विमंस सिगंल में 15-21, 21-15, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वेन-ची के खिलाफ सिंधु की ये पहली हार है. ताइवान की खिलाड़ी को सिंधु को हराने में एक घंटे 10 मिनट का समय लगा था.
ये भी पढ़ें-