भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का पिछले दो साल से चला आ रहा खिताब का इंतजार और लंबा हो गया. उन्हें मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में रविवार को विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज चीन की वांग झी यी से हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच 79 मिनट मुकाबला चला, जिसे भारतीय स्टार ने 21-16, 5-21, 16-21 गंवा दिया.
पहला गेम सिंधु ने कड़ी टक्कर ने अपना नाम किया, मगर दूसरा गेम आसानी से गंवा दिया. फाइनल गेम में एक समय सिंधु ने 11-3 की बड़ी बढ़त बना ली थी, मगर वांग ने शानदार वापसी करते हुए गेम के साथ मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु इससे पहले 2022 में सिंगापुर ओपन खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं.
ब्रेक के बाद सिंधु ने गंवाई लय
सिंधु पिछले काफी समय से कैरोलिना मारिन, ताई जु यिंग, चेन यू फेई और अकाने यामागुची जैसी बड़ी खिलाड़ियों को हराने में विफल रही है और पेरिस ओलिंपिक में उन्हें इन खिलाड़ियों के कड़ी चुनौती मिल सकती है. सिंधु अब मंगलवार से शुरू होने वाले सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल होने का डर, भारतीय स्टार ने बड़े टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
IPL 2024 पर कमेंट कर दिग्गज ने उड़ाया बाबर आजम की सेना का मजाक, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से अच्छा तो इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल खेलते