National wrestling Championships: नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप की बदली जगह और तारीख, जानें कब और कहां होगा टूर्नामेंट

National wrestling Championships: नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप की बदली जगह और तारीख, जानें कब और कहां होगा टूर्नामेंट
नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन पहले ग्वालियर में होना था (फाइल फोटो)

Story Highlights:

National wrestling Championships: पहले नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन ग्वालियर में होना था

National wrestling Championships: 28 फरवरी से पांच मार्च तक पटियाला में होगा टूर्नामेंट

National wrestling Championships: भारतीय कुश्‍ती में करीब एक साल से उठापटक मची हुई है. अब नेशनल चैंपियनशिप की तारीख और जगह‍ को रीशेड्यूल कर दिया है. तत्‍कालीन अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के कई स्‍टार पहलवानों का यौन शोषण का आरोप लगाया और लंबे समय तक धरने पर बैठे रहे. फिर चुनाव समय पर न होने के कारण यूनाइटेड वर्ल्‍ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्‍पेंड कर दिया था. 

तमाम बवाल के बीच चुनाव हुए और संजय सिंह नए अध्‍यक्ष चुने गए और अध्‍यक्ष बनते ही जल्‍दबाजी में उनके लिए फैसले के कारण खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्‍ती महासंघ की नई बॉडी को सस्‍पेंड कर दिया था. जिसके बाद कुश्‍ती संघ के कामों को देखने के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ ने एक तदर्थ समिति का गठन किया था और उस समिति ने पहले ग्‍वालियर में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन का  ऐलान किया था, जिसकी अब तारीख और जगह दोनों बदल दी गई है. 
 

तैयारी के लिए समय कम होने के कारण लिया गया फैसला

अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पटियाला में किया जाएगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने गुरुवार को यह घोषणा की. पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 17 फरवरी के बीच ग्वालियर में किया जाना था, लेकिन कुछ राज्य संघ ने समय कम होने के कारण इसमें हिस्‍सा लेने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद तदर्थ समिति ने इसे स्थगित कर दिया था. तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा-

U-19 WC PAK vs AUS: पाकिस्तान के संकटमोचक ने सेमीफाइनल में डुबोई टीम की लुटिया, 5 ओवर में बनाए महज 4 रन, फिर इसके बाद...

भारतीय बल्‍लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम, 21 चौके 4 छक्‍कों की तूफानी पारी से बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 348 रन से जीती टीम

IND vs ENG: 'कोहली का न खेलना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका है', विराट के सपोर्ट में उतरा दिग्गज खिलाड़ी, कहा- बिना उस क्रिकेटर के...