ओलिंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के दोस्‍त का बड़ा धमाल, गोल्‍ड जीतकर वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज रखा बरकरार

ओलिंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के दोस्‍त का बड़ा धमाल, गोल्‍ड जीतकर वर्ल्‍ड चैंपियन का ताज रखा बरकरार
नीरज चोपड़ (बाएं) के साथ सुमित अंतिल (दाएं)

Story Highlights:

World Para Athletics Championships: सुमित अंतिल ने डिफेंड किया वर्ल्‍ड टाइटल

World Para Athletics Championships: एफ64 जेवलिन में जीता गोल्‍ड

स्‍टार भारतीय खिलाड़ी सुमित अंतिल ने अगस्‍त में पेरिस में होने वाले पैरालिंपिक से पहले बड़ा कमाल कर दिया है. अंतिल मंगलवार को एफ64 जेवलिन में अपना वर्ल्‍ड टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे, जबकि थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने भी ऊंची कूद और क्लब थ्रो में गोल्‍ड मेडल जीते.  जिससे भारत विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर पहुंच गया.  पांचवें दिन पांच पदक जीतने वाले भारत के कुल 10 पदक हो गए हैं, जिसमें चार गोल्‍ड, चार सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं. भारत अभी चीन (15 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य) और ब्राजील (14 स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य) के बाद तीसरे स्थान पर चल रहा है. टोक्‍यो पैरालिंपिक और 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले सुमित ने भाले को 69.50 मीटर की दूरी तक फेंककर खिताब अपने नाम किया.

हरियाणा के 25 साल के सुमित ने इस तरह एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में अपना वैश्विक वर्चस्व जारी रखा. ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के दोस्‍त सुमित ने पिछले साल चीन के हांगझोउ में पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान 73.29 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 70.83 मीटर का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है जो उन्होंने 2023 में पेरिस में पिछले सत्र में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था.  सुमित के हमवतन संदीप ने इसी स्पर्धा में 60.41 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता जबकि श्रीलंका के दुलान कोडिथुवाकु ने 66.49 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीता.

एक्‍सीडेंट ने बदल दी जिंदगी

 

टोक्यो पैरालिंपिक के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट विजेता मरियप्पन ने इसके बाद 1.88 मीटर के चैंपियनशिप रिकॉर्ड के साथ टी63 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया. ये किसी बड़ी प्रतियोगिता में आठ साल में उनका पहला स्वर्ण पदक है.  पांच साल की उम्र में मरियप्पन को अपने दाहिने पैर में स्थायी दिव्यांगता का सामना करना पड़ा. स्कूल जाते समय शराब के नशे में एक बस चालक ने उनका पैर कुचल दिया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs RCB Eliminator: राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच घमासान, हारने वाली टीम सीधे बाहर, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE Streaming

बड़ी खबर: चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को इस टीम ने अपने साथ जोड़ा, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले मिली अहम जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में कछुए की चाल से रन बनाने वाले ये धुरंधर बल्लेबाज, जिनके नाम दर्ज है सबसे धीमें स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड