PKL 10: विशाल टेटे के दम पर हरियाणा स्‍टीलर्स की 13वीं जीत, यूपी के योद्धाओं पर भारी पड़ी गुजरात जायंट्स

PKL 10: विशाल टेटे के दम पर हरियाणा स्‍टीलर्स की 13वीं जीत, यूपी के योद्धाओं पर भारी पड़ी गुजरात जायंट्स
हरियाणा के विशाल टेटे ने 15 अंक हासिल किए

Story Highlights:

PKL 10: हरियाणा स्‍टीलर्स ने यू मुंबा को हराया

Pro kabaddi league: गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धाआ को हराया

Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के प्‍लेऑफ के लिए पहले ही क्‍वालिफाई कर चुकी हरियाणा स्‍टीलर्स और गुजरात जायंट्स दोनों ने अपनी 13वीं जीत हासिल कर ली है. हरियाणा ने यू मुंबा को और गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को करारी शिकस्‍त दी. यूपी और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने 36-29 से जीत हासिल की. 

पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद गुजरात की जीत के असली हीरो प्रतीक दहिया रहे, जिन्‍होंने 12 अंक जोड़े. वहीं यूपी के गगन ने 9 पॉइंट बनाए. 21 मैचों में गुजरात की ये लगातार चौथी और ओवरऑल 13वीं जीत है. जबकि 11वें नंबर पर मौजूद यूपी की 16वीं हार है. यूपी की ये लगातार चौथी हार है और उसका लीग में सफर लगभग खत्‍म ही हो गया.

हरियाणा की रोमांचक जीत

दिन के एक अन्‍य मुकाबले की बात करें तो हरियाणा ने मुंबा को रोमांचक मुकाबले में 46- 40 से हराया. पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद हरियाणा की ये 20 मैचों में 13वीं जीत है. जबकि मुंबा की 13वीं हार है और वो 12 टीम की इस लीग में 10वें स्‍थान पर है. हरियाणा की जीत के स्‍टार विशाल टेटे रहे, जिन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 15 अंक हासिल किए. जबकि घनश्‍याम और नवीन कुंडु दोनों ने 6-6 अंक बनाए. 

 

ये भी पढ़ें:

Asian Indoor Athletics Championships: हरमिलन बैंस ने दिलाया भारत को पहला गोल्‍ड, 1500 मीटर में किया कमाल, ज्‍योति याराजी रिकॉर्ड के साथ बनीं चैंपियन

IND vs ENG: 20 रन, 38 गेंद, 40 मिनट... पहली पारी में कैसे धराशायी हुई इंग्लैंड की टीम? भारत को मिली 126 रन की बढ़त

टीम इंडिया को तबाह करने वाला खतरनाक खिलाड़ी T20 World Cup 2024 से बाहर, साल भर नहीं खेल पायेगा क्रिकेट!