Asian Indoor Athletics Championships: हरमिलन बैंस ने दिलाया भारत को पहला गोल्‍ड, 1500 मीटर में किया कमाल, ज्‍योति याराजी रिकॉर्ड के साथ बनीं चैंपियन

Asian Indoor Athletics Championships: हरमिलन बैंस ने दिलाया भारत को पहला गोल्‍ड, 1500 मीटर में किया कमाल, ज्‍योति याराजी रिकॉर्ड के साथ बनीं चैंपियन
हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर की रेस में गोल्‍ड मेडल जीता

Story Highlights:

Asian Indoor Athletics Championships: हरमिलन बैंस ने भारत को दिलाया पहला गोल्‍ड

Jyothi Yarraji: ज्‍योति याराजी ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्‍ड

Asian Indoor Athletics Championships 2024: एशियन गेम्‍स की डबल सिल्‍वर मेडलिस्ट हरमिलन बैंस ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप के ओपनिंग दिन कमाल कर दिया है. उन्‍होंने शनिवार को भारत को इस चैंपियनशिप का पहला गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. बैंस के अलावा ज्‍योति याराजी ने भी खिताब अपने नाम किया. तेहरान में शनिवार से शुरू हुई इस चैंपियनशिप में भारत का आगाज गोल्‍ड के साथ हुआ. इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से 8 महिला और सात पुरुष खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं. 

बैंस ने भारत की झोली में चैंपियनशिप का सबसे पहला गोल्‍ड डाला. पिछले साल एशियन गेम्‍स में 1500 मीटर और 800 मीटर में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली बैंस ने विमंस 1500 मीटर की रेस में गोल्‍ड जीता. 4 मिनट 29.55 सेकंड के समय के साथ बैंस चैंपियन बनीं. चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत गोल्‍ड बैंस के गोल्‍ड से हुई.

याराजी ने रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्‍ड

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: 20 रन, 38 गेंद, 40 मिनट... पहली पारी में कैसे धराशायी हुई इंग्लैंड की टीम? भारत को मिली 126 रन की बढ़त

टीम इंडिया को तबाह करने वाला खतरनाक खिलाड़ी T20 World Cup 2024 से बाहर, साल भर नहीं खेल पायेगा क्रिकेट!

Jay Shah Warning: इशान किशन के रणजी मैच छोड़ने के बाद जय शाह ने क्रिकेटर्स को भेजा लेटर, कहा- अंजाम बुरा होगा