Malaysia Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में हारी, वर्ल्ड नंबर 1 चीनी जोड़ी ने तोड़ा सपना

Malaysia Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल में हारी, वर्ल्ड नंबर 1 चीनी जोड़ी ने तोड़ा सपना
सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के फाइनल में हार गए.

Story Highlights:

चीन के वेई केंग लियांग और चेंग वांग ने मलेशिया ओपन 2024 का खिताब जीता.

सात्विक-चिराग ने पहले गेम को 21-9 से अपने नाम किया था.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी को मलेशिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीन के वेई केंग लियांग और चेंग वांग के हाथों 21-9, 18-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी. चीनी जोड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन है जबकि सात्विक-चिराग दूसरे स्थान पर हैं. भारतीय जोड़ी करियर में दूसरा सुपर 1000 खिताब जीतने से चूक गई. भारतीय जोड़ी ने शुरुआत अच्छी की थी और पहला गेम बड़े आराम से 21-9 से अपने नाम कर लिया था. दूसरे गेम में भी वे मुकाबले में थे लेकिन कुछ मौके नहीं भुना पाने की वजह से 18-21 से पिछड़ गए. तीसरे और आखिरी गेम में एक समय सात्विक-चिराग 10-3 से आगे थे लेकिन इसके बाद चीनी खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और विजेता बन गए.

एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय जोड़ी ने मैच की शुरुआत दबदबे के साथ की. उन्होंने पहला गेम महज 16 मिनट में जीत लिया. सात्विक-चिराग पूरी तैयारी के साथ खेलते दिखे. उन्होंने चीनी शटलर्स के शरीर के पास ज्यादातर शॉट लगाए. इसका लियांग और चेंग के पास कोई जवाब नहीं था और वे पहले गेम में सरेंडर कर बैठे.

 

 

तीसरे गेम में आगे होकर भी पिछड़े सात्विक-चिराग

 

आखिरी और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने दबदबा बनाया और 10-3 की बढ़त बनाई. इसके बाद चीनी शटलर्स ने सर्विस तोड़ी. इसके बाद से सात्विक-चिराग के हाथों से मैच दूर होता गया. हालांकि ब्रेक तक भारतीय जोड़ी 11-7 से आगे थी. लेकिन ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों को कई बेजां गलतियां करने को मजबूर किया और 14-13 से बढ़त बना ली. भारतीय जोड़ी इस अंतर को अंत तक नहीं पाट सकी और आखिरी में 17-21 से तीसरा गेम गंवा बैठी.

 

ये भी पढ़ें

Pro Kabaddi League: अर्जुन देशवाल के 44वें सुपर 10 से जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत, यूपी योद्धाज पर 42-37 से भारी पड़ी बंगाल वॉरियर्स
भारत को शूटिंग में मिला रिकॉर्ड 17वां ओलिंपिक कोटा, विजयवीर ने 25 मीटर रैपिड फायर में जीता मेडल
AFC Asian Cup : 67 साल बाद भी ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत नहीं सकी भारतीय फुटबॉल टीम, पहले मैच में मिली करारी हार