Sports Budget: खेलों के लिए मिला 3442.32 करोड़ का बजट, पिछली बार की तुलना में मामूली बढ़त, खेलो इंडिया को मिले सबसे ज्यादा पैसे

Sports Budget: खेलों के लिए मिला 3442.32 करोड़ का बजट, पिछली बार की तुलना में मामूली बढ़त, खेलो इंडिया को मिले सबसे ज्यादा पैसे
भारतीय खेलों में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है.

Story Highlights:

वित्त मंत्री ने पिछले साल की तुलना में खेल बजट में केवल 45 करोड़ रुपये बढ़ाए हैं.

आम बजट में खेलो इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 900 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

आम बजट 2024-25 में खेलों को 3442.32 करोड़ रुपये मिले हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए देश में खेलों के लिए बजट आवंटित किया है. पिछले बजट की तुलना में इस बार खेलों को ज्यादा पैसे नहीं मिले और पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में केवल 45.36 करोड़ रुपये ज्यादा दिए. 2023-24 के बजट में खेलों के लिए 3396.96 करोड़ रुपये दिए गए थे. बताया जाता है कि पेरिस ओलिंपिक्स के साथ ओलिंपिक साइकल पूरा हो रहा है और एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स अभी दूर हैं. इस वजह से खेलों के बजट में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं की गई.

बजट आवंटन में खेलो इंडिया को प्राथमिकता मिली है. इसके लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पिछले साल इन खेलों के लिए 880 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसका मतलब है कि इस बार 20 करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं. खेलो इंडिया जमीनी स्तर पर खेलों को आगे बढ़ाने का सरकार का एक प्रोजेक्ट है. इसके जरिए खेल मंत्रालय की कोशिश है कि नए खिलाड़ियों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर से ढूंढ़ा जाए. सरकार ने पिछले कुछ सालों में खेलो इंडिया पर काफी भारी निवेश दिया है और इसके लिए काफी पैसा खर्च किया है.

खेलो इंडिया का बजट कैसे हर साल बढ़ा

 

देश भर में सैकड़ों खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य प्रतिभाशाली उदीयमान खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान करना है. खेलो इंडिया के कई एथलीट वर्तमान में भारतीय ओलंपिक दल में शामिल हैं. राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को सरकार की सहायता में भी 15 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. यह 2023-24 में 325 करोड़ रुपये से बढ़कर नवीनतम बजट में 340 करोड़ रुपये हो गई है.

 

साई का बजट भी बढ़ा

 

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का बजट भी 795.77 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 822.60 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसमें 26.83 करोड़ रुपये का उछाल है. साइ देश भर में अपने स्टेडियमों के रख रखाव अलावा वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) का प्रबंधन भी करता है. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) को बजट में मामूली वृद्धि मिली है. नाडा और एनडीटीएल का काम खिलाड़ियों की डोपिंग जांच करना है. नाडा के बजट को 21.73 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 22.30 करोड़ रुपये कर दिया गया है जबकि एनडीटीएल के बजट को 19.50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 22 करोड़ कर दिया गया है.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympics 2024: चूहों का बाहर निकलना अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द, 7500 लोगों के जिम्मे शहर की सफाई, वेतन के रूप में मिलेंगे 1.7 लाख रुपए
Paris Olympic: इन पांच देशों में खेलेंगे भारतीय मूल के सितारे, एथलेटिक्स से लेकर टेबल टेनिस में ठोकेंगे मेडल की दावेदारी
Paris Olympics: 45000 पुलिसवाले, 10 हजार फौजी, राफेल जेट से लेकर शार्पशूटर से लैस हैलीकॉप्टर, पेरिस ओलिंपिक में ऐसी होगी सुरक्षा-व्यवस्था