क्‍या है खेल मंत्रालय का डिजिटल सर्टिफिकेट? जो देशभर में प्‍लेयर्स को देने का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान

क्‍या है खेल मंत्रालय का डिजिटल सर्टिफिकेट? जो देशभर में प्‍लेयर्स को देने का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान
अनुराग ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी.

Story Highlights:

DigiLocker के जरिए प्‍लेयर्स को दिए जाएंगे सर्टिफिकेट

डिजिलॉकर के जरिए जारी होने वाले सर्टिफिकेट ही होंगे मान्‍य

Digital certificates: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. प्‍लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर पारदर्शिता रखने के लिए अब देशभर में प्‍लेयर्स को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. खेलमंत्री ने गुरुवार को खेल मंत्रालय के लिए गए बड़े फैसले का ऐलान किया. उन्‍होंने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी. 

इस पहल से खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टूर्नामेंट में उनके हिस्‍सा लेने को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी. डिजिटल सर्टिफिकेट में खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने की तारीफ रहेगी और से उनकी उपलब्धियों का सबूत भी होगा. ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 

हमारे खेल ढांचे की धुरी खिलाड़ी हैं और इसे ध्यान में रखकर खेल मंत्रालय ने उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट देने का अहम फैसला किया है.

 

 

डिजिलॉकर वाले सर्टिफिकेट मान्‍य 

उन्‍होंने कहा कि ये फैसला एनएसएफ के खेल प्रशासन में पारदर्शिता और कुशलता को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के डॉक्‍यूमेंट्स की सुरक्षा , पहुंच और सत्यता सुनिश्चित करने के लिये लिया गया है. अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया है कि एक जून से डिजिलॉकर के जरिए जारी होने वाले सर्टिफिकेट ही मान्‍य होंगे. उन्होंने कहा-

 

इस साल एक जून से खेल महासंघों की तरफ से डिजिलॉकर के जरिये जारी किये गए सर्टिफिकेट ही मान्‍य होंगे और किसी कागजी प्रमाण पत्र को सरकारी और अन्य फायदों के लिये मान्य नहीं किया जाएगा. हमने महासंघों को सुझाव दे दिया है कि उनकी मान्यता प्राप्त ईकाई भी अगले साल एक जनवरी से डिजिलॉकर के जरिये सर्टिफिकेट देना शुरू करें.

 

ठाकुर ने कहा कि इससे सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया सुचारू होगी और प्रशासनिक बोझ कम होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik pandya, BCCI Central Contracts: आखिर क्‍यों BCCI ने 6 साल से टेस्‍ट से दूर हार्दिक पंड्या का कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया रिटेन, लेकिन इशान-अय्यर को कर दिया बाहर?

बड़ी खबर : IPL के बराबर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में भी मिलेगी भारी भरकम रकम, जानें BCCI का नया प्लान

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...