Sports News, March 18: RCB बनी WPL 2024 चैंपियन, इस्‍लामाबाद-मुल्‍तान के बीच PSL Final समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News, March 18: RCB बनी  WPL 2024 चैंपियन, इस्‍लामाबाद-मुल्‍तान के बीच PSL Final समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
आरसीबी ने रचा इतिहास

Story Highlights:

WPL 2024: आरसीबी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हरकार वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया

IPL 2024: मिचेल स्‍टार्क केकेआर से जुड़े

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. स्‍मृति मांधना की टीम ने मेडन खिताब जीता. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्‍टार्क आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए हैं.  इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और मुल्‍तान सुल्‍तान के बीच सोमवार  को पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.


आरसीबी बनी WPL 2024 चैंपियन


स्‍मृति मांधना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इतिहास रच दिया है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स को वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में 8 विकेट से हराकर आरसीबी ने मेडन खिताब  जीत लिया है. दिल्‍ली के दिए 114 रन के टारगेट को आरसीबी ने तीन गेंद पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.

पाकिस्‍तान सुपर लीग का फाइनल


इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और मुल्‍तान सुल्‍तान के बीच सोमवार को पाकिस्‍तान सुपर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. मुल्‍तान की टीम लीग स्‍टेज में टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में पहुंची. जबकि इस्‍लामाबाद ने दूसरे एलिमिनेटर में क्‍वालीफायर गंवाने वाली पेशावर जल्‍मी को पांच विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की.

 

कार्लोस बने चैंपियन


कार्लोस अल्‍कराज ने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस के पुरुष एकल फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को 7-6,  6-1 से हराकर पिछले साल विंबलडन चैम्पियन बनने के बाद अपना पहला खिताब जीता. अल्कराज अपना खिताब भी बचाने में कामयाब रहे.

 

सेलेक्‍शन ट्रायल में टॉप पर दीपिका कुमारी


दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व कप और पेरिस ओलिंपिक के लिए हुए चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया. तीन बार की ओलिंपियन दीपिका ने फरवरी में बगदाद एशिया कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर वापसी की. वह दिसंबर 2022 में मां बनने के बाद पिछले साल पूरे सत्र में खेल से बाहर रही थीं. दीपिका ने भजन कौर, अंकिता भक्त और कोमलिका बारी के साथ चार सदस्यीय टीम में जगह बनायी.

 

वर्ल्‍ड कप के लिए पंड्या ने लिए थे इंजेक्‍शन


भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पिछले साल विश्व कप के मैचों के लिए फिटनेस हासिल करने की बेताबी में कई इंजेक्शन लेने और अपने टखने से खून के थक्के हटाने जैसे मुश्किल उपायों का सहारा लिया. पंड्या ने खुलासा किया कि इससे चोट और बढ़ गयी और इस भारतीय खिलाड़ी को वनडे विश्व कप से बाहर बैठना पड़ा था.

 

पाकिस्‍तान में असुरक्षा का माहौल


तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पाकिस्तान की टीम में असुरक्षा के माहौल पर खुलकर बात करते हुए कहा कि सीनियर खिलाड़ी थके होने के बावजूद ‘ब्रेक’ नहीं लेते हैं क्योंकि उन्हें डर रहता है कि उनकी जगह कोई जूनियर खिलाड़ी ले लेगा. शाह कंधे की चोट के कारण पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कहा कि चोट के कारण टीम से बाहर होने पर उन्हें भी अपनी जगह गंवाने का डर था.

 

वॉटसन ने ठुकराया पाकिस्‍तान का प्रस्‍ताव

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने पाकिस्तान का मुख्य कोच बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है, जिससे पीसीबी की  विदेशी कोच की तलाश अब भी पूरी नहीं हुई. वॉटसन पीसीबी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद स्वदेश लौट गये.

 

कैफ का दिल्‍ली कैपिटल्‍स को लेकर बड़ा बयान


दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच और मेंटोर मोहम्मद कैफ ने खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली की टीम को आईपीएल में इसलिए सफलता नहीं मिल पा रही है क्योंकि टीम अपने खिलाड़ियों को बैक नहीं करती है.

 

हेड को आईपीएल में अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद 


ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. हेड सनराइजर्स की टीम के अभ्यास शिविर से जुड़ गए हैं. वो 6 साल बाद आईपीएल में खेलेंगे. 

 

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: रोहित शर्मा की चोट के बाद कब होगी मुंबई इंडियंस में वापसी? तारीख को लेकर बड़ा खुलासा

WPL 2024 Prize Money: चैंपियन बनते ही RCB पर पैसों की बारिश, स्‍मृति मांधना की टीम को ट्रॉफी के साथ मिला इतने का चेक, यहां जानिए रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स और अवॉर्ड विनर्स की प्राइज मनी

WPL 2024: श्रेयांका पाटिल पर्पल कैप तो एलिस पैरी ने जीती ऑरेंज कैप, दीप्ति शर्मा-शेफाली वर्मा को भी सम्‍मान, यहां देखें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्‍ट