खेलों के लिहाज से 11 फरवरी 2024 का दिन काफी अहम है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल है. इसके अलावा टेनिस स्टार सुमित नागल चेन्नई ओपन के फाइनल में खेलते हुए दिखाई देंगे तो स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में निकहत जरीन समेत छह भारतीय बॉक्सर्स उतरेंगे. इससे पहले पिछले 24 घंटों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ. विराट कोहली सीरीज से बाहर हो गए. आइए जानते हैं कि 11 फरवरी की टॉप 10 खेल की खबरें कौनसी हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया में अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के बेनोनी शहर में यह मैच है. उदय सहारण की कप्तानी वाली टीम इंडिया अजेय रहते हुए लगातार पांचवीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है. भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार फाइनल में आमने-सामने होंगे. अभी तक दोनों बार भारत ने उसे खिताबी मुकाबले में हराया. टीम इंडिया कुल नौवीं बार फाइनल में पहुंची है.
भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 10 फरवरी को हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा वापस आ गए. विराट कोहली निजी कारणों से पूरी सीरीज से बाहर हो गए. तेज गेंदबाज आकाश दीप पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. भारत और इंग्लैंड 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट खेलेंगे. इसके बाद रांची और धर्मशाला में आखिरी दो मुकाबले होंगे.
PKL 10: बंगाल और पटना जीते
प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स ने अपने-अपने मैच जीते. बंगाल ने घर में तेलुगु टाइटंस को 55-35 के अंतर से धूल चटाई. पटना ने यू मुंबा को 44-23 से पीटा. इससे यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब पहुंच गई. वह अंक तालिका में अभी चौथे नंबर पर है.
गल्फ जायंट्स ILT20 प्लेऑफ में
इंटरनेशनल लीग टी20 में 10 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए. गल्फ जायंट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को तीन रन के करीबी अंतर से हराया. इस जीत के साथ जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली. वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने एमआई एमिरेट्स को 19 रन से शिकस्त दी.
मार्क वुड आईपीएल 2024 से बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल 2024 से बाहर हो गए. वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. उनकी जगह वेस्ट इंडीज के पेसर शमार जोसेफ आए हैं. वे पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. उन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में कमाल किया था.
मनोज तिवारी की मांग- रणजी ट्रॉफी बंद करो
भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी बंद करने की मांग कर चौंका दिया. बंगाल रणजी टीम की कप्तानी कर रहे इस दिग्गज ने कहा कि अब यह टूर्नामेंट अपनी चमक और प्रतिष्ठा खो रहा है. इसमें काफी गड़बड़ियां हैं.
भारत ने प्रो लीग में स्पेन को हराया
कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग मैच में स्पेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी. हरमनप्रीत ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और इसके बाद 20वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. अपना 199वां मैच खेल रहे हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर पर अपने गोल की संख्या 150 पर पहुंचा दी. स्पेन की तरफ से एकमात्र गोल 34वें मिनट में मार्क मिरालेस ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया.
निकहत जरीन समेत 6 भारतीय स्ट्रैंड्जा फाइनल में दाखिल
दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल सहित छह भारतीय मुक्केबाजों ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. निकहत (50 किग्रा) ने स्थानीय खिलाड़ी ज़्लातिस्लावा चुकानोवा के खिलाफ शुरू में सतर्कता बरती लेकिन एक बार लय हासिल करने के बाद वह अपनी प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से हावी हो गई और उन्होंने यह मुकाबला 5-0 से जीता. निकहत रविवार को स्वर्ण पदक के मैच में उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोवा से भिड़ेंगी.
सुमित नागल चेन्नई ओपन के फाइनल में पहुंचे
भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने चेक गणराज्य के तीसरी वरीयता प्राप्त डेलिबोर स्विरसीना को सीधे सेटों में हराकर चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. दूसरी वरीयता प्राप्त नागल ने चेक गणराज्य के 21 वर्ष के खिलाड़ी को लगभग दो घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया. फाइनल में उनका मुकाबला इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त लुका नारदी से होगा.
ये भी पढ़ें
India vs Bangladesh मैच में बवाल, पेनल्टी शूटआउट बेनतीजा, कॉइन टॉस में भारत जीता तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हंगामा, शेयर करनी पड़ी ट्रॉफी
Paris 2024 Olympic Medals: पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स को मिलेगा एफिल टावर का टुकड़ा, जानिए पीछे की दिलचस्प कहानी
इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को IPL 2024 में खेलने से रोक रहा! जोफ्रा आर्चर के बाद इस दिग्गज को किया मना, जानिए वजह