Sports News 9 फरवरी: पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, सैफ चैंपियनशिप फाइनल में बवाल, जानिए खेलों की टॉप 10 खबरें

Sports News 9 फरवरी: पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, सैफ चैंपियनशिप फाइनल में बवाल, जानिए खेलों की टॉप 10 खबरें
9 फरवरी को खेल की बड़ी खबरों में अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और सैफ अंडर 19 महिला चैंपियनशिप फाइनल काफी चर्चा में रहा.

Story Highlights:

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया.

खेलों की दुनिया में पिछले 24 घंटे काफी व्यस्त रहे. आईएलटी20 से लेकर साउथ अफ्रीका 20 के अहम मुकाबले खेले गए तो अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया तो सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप का फाइनल हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया तो 9 फरवरी से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के छठे राउंड के मुकाबले शुरू हो गए. जानिए 9 फरवरी की टॉप-10 खेल की खबरें क्या हैं?

पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर


ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य मिला था. उसने एक समय 164 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे. लेकिन राफ मैक्मिलन (19) और कैलम विडलर (2) ने 17 रन की अटूट साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया. फाइनल में उसकी टक्कर भारत से होगी. पाकिस्तान आखिरी बार 2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था.

सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप का हंगामेदार फाइनल


भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप 2024 का फाइनल हंगामे और विवाद के बीच पूरा हुआ. दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं. फिर पेनल्टी शूटआउट में 11-1 से दोनों टीमें बराबरी पर छूटी. कॉइन टॉस से भारत को विजेता घोषित किया लेकिन फिर ट्रॉफी बांट दी गई.

 

नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड में खास सम्मान


भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड पर्यटन ने बड़ा सम्मान दिया है. उनके नाम की पट्टिका मशहूर आइस पैलेस में लगाई गई है. यहां पर रोजर फेडरर, दिग्गज गोल्फर रॉरी मैक्लरॉय जैसे खिलाड़ियों के नाम दर्ज है.

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का ऐलान


न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया. इससे तेज गेंदबाज लांस मॉरिस बगल में खिंचाव के चलते बाहर हो गए. माइकल नेसर को चुना गया है. बाकी कोई बड़ा बदलाव नहीं है. सीरीज का आगाज 29 फरवरी से होगा. आखिरी मैच 8 मार्च से खेला जाएगा.

 

रेप का आरोप झेल रहे वरुण कुमार प्रो हॉकी से बाहर


भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार एफआईएच प्रो लीग से बाहर हो गए. उन पर एक नाबालिग से रेप का आरोप है. पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है. वरुण का कहना है कि उनसे पैसे लेने के लिए यह आरोप लगाया गया है. वरुण 2020 टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

 

इंग्लैंड टेस्ट खिलाड़ी डेन लॉरेंस ILT20 में खेलेंगे


भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस  ILT20 में दो मैच खेलते दिखेंगे. उन्होंने तीसरे टेस्ट से पहले ब्रेक के दौरान यह कदम उठाया है. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मंजूरी दे दी है. लॉरेंस को हैरी ब्रूक की जगह चुना गया था.

 

ILT20 में गल्फ जायंट्स जीते


इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में गल्फ जायंट्स ने करीबी मुकाबले में टेबल टॉपर एमआई एमिरेट्स को पांच रन से हरा दिया. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए काइरन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमिरेट्स की टीम 153 रन ही बना सकी. उसके लिए आखिरी ओवर में जॉर्डन थॉम्पसन ने तीन चौके और दो छक्के लगाए लेकिन जीत दूर रही. गल्फ जायंट्स अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गए.

 

SA20 के फाइनल में सुपर जायंट्स और सनराइजर्स की टक्कर


साउथ अफ्रीका 20 लीग 2024 का फाइनल डरबन सुपर जायंट्स और सनराइडर्स ईस्टर्न कैप के बीच खेला जाएगा. दूसरे क्वालिफायर में डरबन ने फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली जोहानिसबर्ग की टीम को 69 रन से हराया. 212 रन का पीछा करते हुए सुपर किंग्स 142 रन पर ढेर हो गए. सनराइजर्स ने पहले क्वालिफायर्स में डरबन को ही हराया था. अब ये दोनों ही खिताबी मुकाबला खेलेंगे. सनराइजर्स अभी डिफेंडिंग चैंपियन है.

 

भारतीय टीम के सेलेक्शन का इंतजार


इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान का इंतजार है. विराट कोहली की वापसी, जसप्रीत बुमराह को आराम जैसे दावे हो रहे हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स क्या फैसला लेते हैं इस पर सबकी निगाहें रहेंगी. इनके अलावा बाकी कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा. दो टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. 
 

ये भी पढ़ें

U-19 World Cup : कोई बाउंड्री लाइन में मुंह छिपाकर रोया, किसी के पिच पर निकले आंसू, ऑस्ट्रेलिया से हार पर फूट-फूट कर रोए पाकिस्तानी खिलाड़ी, Video आया सामने
U19 World Cup: पाकिस्तान ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस गड़बड़ी से टूट गया भारत से फाइनल खेलने का सपना
U-19 World Cup Final, IND vs AUS : पाकिस्तान को हराने के बाद फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत को दे डाली चुनौती, कहा - उनके साथ फाइट...