Top 10 trending sports news: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए जहां टीम इंडिया खास तैयारी कररही है, वहीं इंग्लैंड को मैच से पहले जैक लीच के रूप में बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट के अलावा हॉकी की बात करें तो हॉकी5 पुरुष विश्व कप में भारतीय टीम 5वें स्थान रही.
पृथ्वी शॉ की रणजी टीम में वापसी
पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) की लंबे समय बाद टीम में वापसी हो गई है. युवा भारतीय ओपनर शॉ घुटने की चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर थे. अब वो मुंबई की तरफ से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. उन्हें बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (ranji trophy) ग्रुप बी मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है.
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का खास अभ्यास
टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच से स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का जमकर अभ्यास किया. इन्हीं शॉट्स के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स का सामना किया था. अब इसी चाल के तहत भारतीय बल्लेबाज भी इंग्लैंड को जवाब देना चाहते हैं.
कोहली के भाई ने मां की बीमारी की खबर का बताया सच
विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर सोशल मीडिया में एक अफवाह तूल पकड़ती नजर आई. कोहली के पहले दो टेस्ट मैच से ब्रेक लेने पर सोशल मीडिया में रिपोर्ट सामने आई कि उनकी मां (सरोज कोहली) के बीमार होने के चलते कोहली ने पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया. इस पर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने सच बता डाला. उन्होंने कहा कि मां को लेकर सोशल मीडिया में फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है और उनकी मां पूरी तरह से ठीक है.
ऐसाम भारत को डेविस कप में दे सकते हैं चुनौती
पाकिस्तान के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल ऐसाम उल कुरैशी भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप एक टाई के एकल मुकाबले में भी चुनौती पेश कर सकते हैं. ऐसाम एटीपी टूर पर एकल नहीं खेलते हैं लेकिन जब राष्ट्रीय टीम को ऐसी जरूरत होती है तो वह स्वेच्छा से इस जिम्मेदारी को उठाते हैं. मुकाबले के शुरुआती दिन दो एकल मुकाबले होंगे और ऐसाम उनमें से एक में रामकुमार रामनाथन या एन श्रीराम बालाजी के खिलाफ खेल सकते है.
पूर्व क्रिकेटर चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार
चेक बाउंस मामले में नागपुर पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर की. पुलिस अधिकारी ने बताया भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में एक वनडे मैच खेलने वाले वैद्य को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.
आर अश्विन का टॉप पर कब्जा बरकरार
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि हमवतन जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
जय शाह लगातार तीसरी बार एसीसी अध्यक्ष
बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया. शाह के कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव बाली में वार्षिक आम बैठक के दौरान श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शमी सिल्वा ने रखा और एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया. शाह सबसे पहले जनवरी 2021 में इस पद पर काबिज हुए थे. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ली थी.
विष्णु सरवनन का धमाल
एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विष्णु सरवनन लगातार दो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय सेलर (पाल नौकायन खिलाड़ी) बने जब उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के जरिए पेरिस खेलों में जगह बनाई. मुंबई स्थित सेना नौकायन नोड में सूबेदार 24 साल के सरवनन ने आईएलसीए-सात विश्व चैंपियनशिप में 152 प्रतिभागियों के बीच 26वें स्थान पर रहते हुए पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई किया. वह पेरिस 2024 खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ी हैं.
सरफराज और पाटीदार में से चुनाव मुश्किल
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना ‘मुश्किल’ विकल्प होगा. भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस मैच को जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-