Sports News 12 फरवरी: भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में मिली हार, बॉक्‍सर सचिन और अमित की शानदार जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

Sports News 12 फरवरी:  भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में मिली हार, बॉक्‍सर सचिन और अमित की शानदार जीत समेत जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें
ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद निराश खड़ी टीम इंडिया

Story Highlights:

U19 World Cup 2024: भारत को अंडर 19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में मिली हार

Sumit Nagal Ranking: एटीपी मैंस सिंगल्स रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हुए सुमित नागल

Top 10 trending sports news: भारत का अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. खिताबी मुकाबले में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. भारत के स्‍टार बॉक्‍सर अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया है. 


ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता अंडर 19 वर्ल्‍ड कप 


भारतीय को ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में 79 रन से हराकर 14 साल बाद चौथी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. भारतीय को 254 रनों का लक्ष्य मिलर था. लेकिन पूरी टीम 174 रन पर ढेर हो गई.


वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद क्‍या बोले भारतीय कप्‍तान


अंडर-19 विश्व कप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय कप्‍तान उदय सहारण ने कहा कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल नहीं किया और खराब शॉट खेलने का खामियाजा भुगता.


सुमित नागल का धमाका


भारत के स्‍टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर में पहली बार चेन्नई चैलेंजर का खिताब जीता. सुमित ने फाइनल मुकाबले में इटली के लुका नारदी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के बाद वो एटीपी मैंस सिंगल्स रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गए हैं.

स्‍टार मुक्‍केबाज अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल जीते, जबकि निकहत जरीन और तीन अन्य भारतीयों को सिल्‍वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल आठ पदक अपने नाम किए.


गुजरात जायंट्स की प्‍लेऑफ में एंट्री


गुजरात जायंट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. प्रतीक दहिया और कप्तान फजल अत्राचली के दम पर गुजरात ने बेंगलुरु बुल्स को 50-28 से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. बेंगलुरु बुल्स को 20 मैचों में 11वीं शिकस्त का सामना करना पड़ा है.


श्रीलंका ने अफगानिस्‍तान को बुरी तरह हराया


चरित असलंका की शानदार 97 रन की पारी और वानिंदु हसरंगा की फिरकी के जाल से श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 155 रन से बुरी तरह धो डाला.  श्रीलंका ने 308 रनों का टारगेट दिया था. इसके बाद वानिंदु हसरंगा की फिरकी के जाल में फंसकर अफगानिस्तान की टीम के 9 विकेट 25 रन पर ही गिर गए, जिससे उनकी टीम 153 रन पर ही ढेर हुई.


भारत ने नंबर वन टीम को हराया


अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार खेल के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में दुनिया की नंबर एक टीम नेदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. श्रीजेश ने शूटआउट में तीन बचाव किये और इस तरह से भारत को दो बोनस अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


मैक्सवेल ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड


ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 120 रन की पारी खेलकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा पांच सैकड़ों के रिकॉर्ड की बराबरी की.


तेजस्विन शंकर ने जीता गोल्‍ड 


भारत के ऊंची कूद के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट तेजस्विन शंकर ने बेल्जियम के हेस्ट-ऑप-डेन-बर्ग में ‘इंटरनेशनल हाई जम्प गाला एल्मोस 2024 एथलेटिक्स’ प्रतियोगिता में 2.23 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. 

 

ये भी पढ़ें:

U-19 World Cup Final: अगले रवींद्र जडेजा कहे जाने वाले गेंदबाज का बवाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में तोड़ा रवि बिश्नोई का बड़ा रिकॉर्ड

AUS vs WI : ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक से 242 रनों के लक्ष्य के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन की जीत से T20I सीरीज पर जमाया कब्ज़ा