World table tennis championships: अयहिका और श्रीजा ने दुनिया की टॉप दो प्‍लेयर्स को हराकर मचाई सनसनी, मगर फिर भी भारत को लग गया झटका

World table tennis championships: अयहिका और श्रीजा ने दुनिया की टॉप दो प्‍लेयर्स को हराकर मचाई सनसनी, मगर फिर भी भारत को लग गया झटका
नंबर एक खिलाड़ी को हराने के बाद जीत का जश्‍न मनाती अयहिका

Story Highlights:

World Table Tennis Team Championships 2024 में भारत को चीन ने हराया

Ayhika Mukherjee: अयहिका मुखर्जी ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को हराया

Ayhika Mukherjee, World Table Tennis Team Championships 2024: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी और श्रीजा अकुला ने शुक्रवार को दुनिया की टॉप दो प्‍लेयर्स को हराकर सनसनी मचा दी. उनकी हाहाकारी जीत के बावजूद भारत को वर्ल्‍ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में झटका लग गया. अयहिका और श्रीजा की शानदार जीत के बावजूद भारत को गत चैंपियन चीन के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दुनिया की 155वें नंबर की खिलाड़ी अयहिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी यिंगशा को 12-10, 2-11, 13-11, 11-6 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की पदक विजेता श्रीजा ने यिदी को एकतरफा मुकाबले में 11-7, 11-9, 13-11 से हराकर भारत की बढ़त को डबल कर दिया.  भारत को मुकाबला जीतने के बाद सिर्फ एक मैच और अपने नाम की जरूरत थी. सभी की नजरें भारत की स्‍टार खिलाड़ी मनिका बत्रा पर आ गई. हर किसी को उनसे काफी उम्‍मीद हो गई, मगर भारत की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ही सबसे ज्‍यादा निराश किया.

मनिका ने टीम को मुश्किल में डाला 

मनिका ने अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए. जिससे भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई और मुकाबला बराबरी पर पहुंच गया. दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वैंग मान्यु  ने भारत की स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका को 3-11, 8-11, 15-13, 7-11 से हराया. जबकि यिंगशा ने मनिका को 3-11, 6-11, 13-11, 9-11 के अंतर से हराया. मनिका की हार के बाद भारत और चीन के बीच 22 से बराबरी पर पहुंच गया था, जिससे भारतीय टीम पर भी दबाव आ गया. निर्णायक मुकाबले में इसके बाद 26 साल की अयहिका भी मान्यु के खिलाफ सीधे गेम में 9-11, 11-13, 6-11 से हार गई, जिससे भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी.

बड़ी खबर: इंग्‍लैंड की नाक में दम करने वाले भारतीय गेंदबाज ने IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज के बीच लिया संन्‍यास

R Ashwin 500 Test Wicket: आर अश्विन बने 500 टेस्‍ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी, कुंबले के भी क्‍लब में की एंट्री

IND vs ENG, 3rd Test: रोहित, जडेजा और सरफराज के दम पर भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, राजकोट में अब गेंदबाजों की बारी