भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 में लगातार अपने देश के लिए मेडल ला रहे हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ा आरोप भी सामने आया है. हेप्टाथलॉन एथलीट स्वप्ना बर्मन ने सोमवार सुबह एक विस्फोटक आरोप लगाते हुए कहा कि हेप्टाथलॉन पदक विजेता नंदिनी अगसारा जिन्होंने इस खेल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है वो ट्रांसजेंडर हैं और वो इस खेल के लिए अयोग्य हैं. वहीं जो मेडल मुझे मिलना चाहिए था वो मेडल नंदिनी को मिली है. बर्मन यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने धमकी भी दी और कहा कि, अगर उन्हें ये मेडल वापस नहीं मिला तो वो सबको बेनकाब कर देंगी. हर कोई देख सकता है कि, मेरे साथ कितना अन्याय हो रहा है.
बर्मन ने आगे कहा कि, "ट्रांसजेंडर एथलीट जिनका टेस्टोस्टेरोन स्तर 2.5 से ऊपर होता है वो 200 मीटर से अधिक की इवेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. कोई भी लड़की हेप्टाथलॉन में इतनी तेजी से आगे नहीं आ सकती. मैंने इसमें 13 साल तक ट्रेनिंग ली है. ऐसे में सिर्फ 4 महीने की ट्रेनिंग से आप ये लेवल हासिल कर लें, ये असंभव है. बता दें कि, इस साल 31 मार्च से लागू हुए लेटेस्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स नियमों के अनुसार जो एथलीट पुरुष यौवन यानी की मेल प्यूबर्टी से गुजर रही हैं उन्हें महिला विश्व रैंकिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है.
पहले भी कर चुकी हूं शिकायत
बर्मन ने आगे कहा कि, जब तेलंगाना की एथलीट ने एशियाई खेलों से पहले इंटर स्टेट प्रतियोगिता में अपनी पहली प्रतियोगिता में 5700 अंक बनाए थे तब भी मैंने नंदिनी की शिकायत की थी. "मैंने पहले भी उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, एशियाई खेलों की सूची में उसका नाम देखकर मुझे आश्चर्य हुआ था. फेडरेशन के अधिकारी मुझसे फिर से विरोध करने के लिए कह रहे हैं, वे कह रहे हैं कि वे डॉक्टर नहीं हैं, केवल डॉक्टर ही वेरीफाई कर सकते हैं. वे मुझे नाडा- वाडा के पास जाने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में मैं आप सबसे हाथ जोड़कर गुजारिश करती हूं कि आप इसके खिलाफ आवाज उठाएं और मेरी मदद करें.
मेरी शिकायत के बाद वो भाग गई
बर्मन ने ये भी कहा कि, जैसे ही मैंने नंदिनी की शिकायत की वो एशियन गेम्स गांव छोड़कर भाग गईं. हमें 6 अक्टूबर को हांग्जो छोड़ना था. वह मेरी शिकायत के बाद यह कहकर भाग गई है कि उसकी मां बीमार है क्योंकि उसे पता था कि टेस्ट होगा. मेरा सवाल यही है कि, उसे यहां तक लाने में किसका हाथ है.
बता दें कि, रविवार रात हेप्टाथलॉन फाइनल के बाद स्वप्ना को नंदिनी की ओर इशारा करते हुए मिक्स्ड जोन से चुपचाप दूर जाते देखा गया था. तब ऐसा लग रहा था कि मानो वो कह रही हों कि पत्रकारों को उनपर नहीं बल्कि नंदिनी पर फोकस करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
Asian Games: विथ्या रामराज ने की पीटी उषा के 39 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, 400 मीटर हर्डल रेस में रचा इतिहास
Asian Games 2023: स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में भारत का जलवा, पुरुष- महिला दोनों टीमों ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा