China Open: 17 साल की उन्‍नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हरा मचाई सनसनी, करियर का सबसे बड़ा उलटफेर कर क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री

China Open: 17 साल की उन्‍नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हरा मचाई सनसनी, करियर का सबसे बड़ा उलटफेर कर क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री
उन्नति हुड्डा और पीवी सिंधु

Story Highlights:

उन्नति हुड्डा ने 73 मिनट में पीवी सिंधु को हराया.

सिंधु पहली बार किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में साथी भारतीय से हारी.

उन्नति हुड्डा ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु को हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हुड्डा ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंधु को हराया. 17 साल की हुड्डा अपने करियर में दूसरी बार सिंधु से टकराई थी और उन्‍होंने 73 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-13 से जीत दर्ज की. वह पहली बार किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

सात्विकसाईराज और चिराग भी क्‍वार्टर फाइनल में

इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बगास मौलाना को सीधे गेम में हराकर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी पर 21-19, 21-19 से जीत हासिल की.

चिराग ने मैच के बाद कहा-

यह काफी उतार चढ़ाव वाला मैच था और कोई भी टीम किसी भी समय बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई. पहले गेम के आखिर में हम लगातार तीन-चार अंक बनाने में सफल रहे. दूसरे गेम के शुरू में हम थोड़ा अधिक धैर्य के साथ खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे खुशी है कि हम आखिर में मैच जीतने में सफल रहे.

एचएस प्रणॉय 65 मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के छठे वरीय चोऊ तिएन चेन से 21-18, 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गए. सात्विक और चिराग को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी,क्योंकि दोनों ही गेम में पलड़ा इधर से उधर झुकता रहा.