China Open 2025: सात्विकसाईंराज और चिराग की जोड़ी फाइनल से एक कदम पहले ही लड़खड़ाई, हार के साथ ही भारत का सफर भी खत्‍म

China Open 2025: सात्विकसाईंराज और चिराग की जोड़ी फाइनल से एक कदम पहले ही लड़खड़ाई, हार के साथ ही भारत का सफर भी खत्‍म
सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Story Highlights:

चाइना ओपन में भारत का अभियान खत्‍म हो गया है.

सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी.

एशियन गेम्स के चैंपियन सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना ओपन में फाइनल से एक कदम पहले ही लड़खड़ा गई और हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. चाइना ओपन 2025 के सेमीफाइनल में भारत की स्‍टार जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट से भारत का अभियान समाप्त हो गया.

भारत का अभियान खत्‍म

इससे पहले यह जोड़ी पेरिस 2024 ओललिंपिक के क्वार्टरफाइनल में भी इसी जोड़ी से हार गई थी. चाइना ओपन में मिली हार सात्विक-चिराग की इस साल की चौथी सेमीफाइनल हार है. इससे पहले वह इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन में भी अंतिम चार में हारकर बाहर हो चुके हैं. इस हार के साथ ही भारत का चाइना ओपन 2025 बैडमिंटन में अभियान समाप्त हो गया.

इसके अलावा विमंस सिंगल्स में दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु प्री-क्वार्टरफाइनल में हमवतन उन्नति से हारकर टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गईं थी. वहीं उन्नति हुड्डा का सफर क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गया. मैंस सिंगल में भारत का अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया था. एचएस प्रणॉय प्री क्‍वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की छठी वरीयता प्राप्त चाउ तिएन चेन से हार गए. इससे पहले पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन मंगलवार को पहले राउंड से बाहर हो गए थे. इस टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन स्‍टार्स का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. अब भारतीय शटलर अगले हफ्ते से शुरू हो रहे मकाऊ ओपन में एक बार फिर कोर्ट पर उतरेंगे.

'उसने बुमराह का खराब तरीके से इस्तेमाल किया,' नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल, कहा- इस खिलाड़ी को किया अनदेखा