दीपिका कुमारी का वर्ल्‍ड कप फाइनल में सिल्‍वर पर निशाना, खत्‍म हुआ भारतीय तीरंदाज का सालों का इंतजार

दीपिका कुमारी का वर्ल्‍ड कप फाइनल में सिल्‍वर पर निशाना, खत्‍म हुआ भारतीय तीरंदाज का सालों का इंतजार
पोडियम पर दीपिका कुमारी (बाएं)

Highlights:

दीपिका कुमारी गोल्‍ड मेडल से चूक गईं.

दीपिका ली जियामैन से हार गईं

भारत की स्‍टार टॉप रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्‍ड कप फाइनल में पांचवां सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया. खिताबी मुकाबले में भारतीय स्‍टार को चीन की ली जियामैन से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. दिसंबर 2022 में अपनी बेटी के जन्म के बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में लौटीं चार बार की ओलिंपियन दीपिका को आठ तीरंदाजों में तीसरी वरीयता मिली थी. 

दीपिका को सेमीफाइनल तक का सफर आसानी से तय किया, मगर गोल्‍ड मेडल के मुकाबले में वो पेरिस ओलिंपिक में टीम स्पर्धा का सिल्‍वर मेडल जीतने वाली जियामैन से हार गईं. सेमीफाइनल में दीपिका ने अलेजेंड्रा को 6-4, क्‍वार्टर फाइनल में चीन की यांग को 6-0 से हराया था. 

फाइनल में दीपिका का प्रदर्शन

दीपिका नौवीं बार विश्व कप फाइनल खेलने उतरी थीं. भारत के लिये विश्व कप फाइनल में सिर्फ डोला बनर्जी ने गोल्‍ड मेडल जीता था, जब दुबई में 2007 में वह टॉप रही थीं.  सेमीफाइनल में मैक्सिको की अलेजेंड्रा वालेंशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपिका फाइनल में उस लय को कायम नहीं रख सकीं.पहला सेट (26-27) उन्‍होंने एक अंक के मामूली अंतर से गंवाया. दूसरे सेट में वापसी की,  लेकिन ली ने 30- 28 से जीत लिया. तीसरे सेट में ली ने 27- 25 से जीत दर्ज की. दीपिका को पेरिस ओलिंपिक में निराशा हाथ लगी थी. टीम इवेंट में क्‍वार्टर फाइनल में हार मिली थी. वहीं व्‍यक्तिगत इवेंट में भी उनका सफर क्‍वार्टर फाइनल में खत्म हो गया था. 

पुरुष कैटेगरी में मिली निराशा

पुरुषों के रिकर्व वर्ग में भारत को निराश मिली. धीरज बोम्मादेवरा 4-2 से आगे रहने के बावजूद पहले दौर में पेरिस ओलिंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट दक्षिण कोरिया के ली वू सियोक से हार गए. पुरुषों के रिकर्व वर्ग में धीरज अकेले भारतीय चुनौती पेश कर रहे थे. उन्हें 4-6 ( 28-28, 29-26, 28-28, 26-30, 28-29) से पराजय झेलनी पड़ी.  पांच सदस्यीय भारतीय दल में तीन कंपाउंड और दो रिकर्व तीरंदाज थे. भारत की झोली में सिर्फ एक पदक आया. 

 

ये भी पढ़ें-