भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल की जोड़ी को मात दी. पहला गेम गंवाने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और गैरवरीय थाई जोड़ी को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया.
दूसरे गेम में वापसी
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया. इस गेम के शुरू में हालांकि उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और एक समय स्कोर 2-2 और फिर 7-7 से बराबर था. भारतीय जोड़ी ने 11-10 की बढ़त हासिल कर ली और लगातार बढ़त बनाते हुए मैच को निर्णायक गेम तक ले गई. तीसरा गेम एकतरफा रहा, जिसमें सात्विक और चिराग ने 7-2 की बढ़त बना ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सात्विक और चिराग से हर किसी को मेडल की काफी उम्मीद है. इससे पहले दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का इस टूर्नामेंट में सफर पहले ही दौर में खत्म हो गया था. उन्हें गैरवरीय खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन ने पहले ही राउंड से बाहर कर दिया है. सिंधु को 27वीं रैंकिंग की क्रिस्टोफरसन ने एक घंटे से भी कम समय में 21-15, 16-21, 19-21 से हरा दिया था. सिंधु की 25 साल क्रिस्टोफरसन के खिलाफ छह मैचों में पहली हार है.