HONG KONG OPEN : भारत के स्टार शटलर और पेरिस ओलिंपिक में मेडल से चूकने वाले लक्ष्य सेन ने धमाल कर दिया. लक्ष्य सेन ने हांग कांग ओपन में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में कदम रखा. वहीं दूसरी तरफ भारत की मेंस डबल्स वाली स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई.
रेड्डी-शेट्टी का धमाल
लक्ष्य सेन की जीत से पहले दुनिया की स्टार मेंस डबल्स जोड़ी सात्विक और चिराग ने कमाल का खेल दिखाया. इन दोनों की जोड़ी ने 64 मिनट तक चले मुकाबले में आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया. सात्विक और चिराग ने गुरुवार को थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी. अब ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार के बाद 5 लाख डॉलर इनामी राशि वाले हांग कांग ओपन के खिताब को अपने नाम करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-