Uber Cup: भारत का उबेर कप में सफर हुआ खत्‍म, जापान के हाथों हारकर क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हुई टीम

Uber Cup: भारत  का उबेर कप में सफर हुआ खत्‍म, जापान के हाथों हारकर क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हुई टीम
ओहोरी को जीत की बधाई देती हुईं अस्मिता चालिहा

Story Highlights:

Uber Cup: भारतीय महिला टीम उबेर कप के क्‍वार्टर फाइनल में हारी

Uber Cup: भारत को क्‍वार्टर फाइनल में जापान ने हराया

भारत का उबेर कप में सफर खत्‍म हो गया है. जापान ने भारत को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. क्‍वार्टर फाइनल में भारत को जापान के हाथों करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. गुरुवार को उबेर कप के क्‍वार्टर फाइनल में भारत और जापान की टीम आमने सामने हुई थी. भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्‍थान पर रहकर अंतिम आठ में पहुंची थी. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु के बिना चुनौती पेश कर रही भारतीय टीम जापान के सामने नहीं टिक पाई और 0-3 से क्‍वार्टर फाइनल गंवा दिया. 

इतिहास रचने से चूकी भारतीय बैडमिंटन टीम

ईशारानी बरूआ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने 21-15, 21-12 से हराया. वहीं नेशनल चैंपियन प्रिया के और श्रुति मिश्रा को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा ने 21- 8, 21-9 से हराया. इसी के साथ भारतीय टीम इतिहास रचने से भी चूक गईं.  भारत 1957, 2014 और 2016 में तीन बार उबेर कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. वहीं अब उबेर कप के सेमीफाइनल में चीन और जापान की टीम टकराएगी. दोनों  करीब 20 साल बाद उबेर कप के सेमीफाइनल में आमने सामने होगी.

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में...

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…