भारतीय स्टार एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) के लिए सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यिऊ को भूल पाना आसान नहीं होगा. इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर में उनके साथ जो हुआ, उससे वो निराश हैं. प्रणॉय को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के 2024 के पहले दौर में लोह कीन यिऊ ने बुरी तरह से हरा दिया. प्रणॉय इस वक्त जिस फॉर्म में चल रहे हैं. उनसे किसी को भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने 18-21, 21-19, 10-21 से पहले दौर का मुकाबला गंवा दिया.
इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणॉय मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के भी पहले दौर में हार गये थे. उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स और विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. प्रणॉय के रूप में जहां भारत को बड़ा झटका लगा. वहीं किरण जॉर्ज ने दूसरे दौर में जगह बना ली है.
पिछड़ने के बाद वापसी
23 साल के जॉर्ज पहले दौर में एक गेम से पिछड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी और अगले दोनों गेम जीतकर मुकाबला भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 18-21 21-16 21-19 से हराया. जॉर्ज ने मंगलवार को दो जीत दर्ज करने के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया.
ये भी पढ़ें :-
रोहन बोपन्ना के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, 43 की उम्र में सिर पर नंबर वन का ताज, AUS Open 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ रचा इतिहास