वुशु खिलाड़ियों के वीजा मामले पर भारतीय ओलिंपिक संघ ने OCA से की शिकायत, ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ा विवाद भी आया सामने

वुशु खिलाड़ियों के वीजा मामले पर भारतीय ओलिंपिक संघ ने OCA से की शिकायत, ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ा विवाद भी आया सामने

Highlights:

भारत के तीन वुशु खिलाड़ियों को चीन ने वीजा नहीं दिया थाखेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका विरोध भी किया थाआईओए ने अब ओसीए को चीन की शिकायत की है

भारत की वुशु टीम (Wushu) एशियन गेम्स 2023 के लिए जब चीन रवाना हो रही थी तब टीम के तीन खिलाड़ी पीछे छूट गए थे. ये तीनों खिलाड़ी अरुणाचल के थे. जब ये सभी एयरपोर्ट पहुंचे तब चीन ने इन तीनों को वीजा देने से मना कर दिया और तीनों का 19वें एशियाई खेलों में भाग लेने का सपना टूट गया. भारत सरकार ने इस मुद्दे पर चीन का कड़ा विरोध किया. लेकिन अब भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन भी एक्शन में आ गया है. चीन के खिलाफ आईओए ने कड़ा एक्शन लेते हुए ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से चीन की शिकायत की है.

 

भारत ने की चीन की शिकायत

 

आईओए ने ओसीए को पत्र लिखा है और वीजा न देने वाले मामले की शिकायत करते हुए अपनी बात रखी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय ओलिंपिक संघ ने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारत के खिलाड़ियों को सही ढंग से टीवी पर न दिखाने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि वुशु मामले को देखते हुए आईओए ने ये भी फैसला किया था कि वो भारतीय दल को ओपनिंग सेरेमनी में नहीं भेजेगा और चीन का विरोध करेगा.

 

भारतीय दल कर रहा है कमाल


चीन में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया धमाल कर रही है. अब तक भारत के पाले में कुल 12 मेडल आ चुके हैं और आगे भी मेडल्स आने की उम्मीद है. भारत वुशु टीम के जिन तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला था उनके नाम न्येमान वांग्सू, ओनिलु टेगा और मेपुंग लाम्गू हैं. इन खिलाड़ियों को जब दिल्ली एयपोर्ट से वापस आना पड़ा तब इन्हें सरकार ने दिल्ली के मौजूद जेएलएन स्टेडियम स्थित साई हॉस्टल में रखा.

 

नेता भी कर चुके हैं विरोध


बता दें कि इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चीन का दौरा कैंसिल कर दिया था. वो एशियन गेम्‍स के लिए चीन जाने वाले थे, मगर अब उन्‍होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा था कि चीन भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा भेदभावपूर्ण व्‍यवहार करता रहा है. उन्‍होंने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत को अहम हिस्सा था, है और रहेगा. उन्‍होंने ये भी कहा था कि चीन ने इस कदम से खेल भावना और एशियन गेम्‍स के नियम दोनों को तोड़ा है.

 

वीजा ने मिलने के बाद तीन खिलाड़ियों में से एक ओनिलु टेगा ने कहा था कि, हम भविष्य में कड़ी मेहनत करेंगे और आने वाले खेलों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे. हम चाहते हैं कि चीन इसे जल्द ही हल करे. आने वाले सभी बड़े वुशु खेल चीन में होंगे इसलिए हम चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए. मैं अपील करता हूं भारत सरकार से कि इस मु्द्दे पर वो कोई एक्शन ले.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित-विराट की वापसी, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

फिटनेस साबित करने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया डांस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से मुझे लड़ने की...