World Championships: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम क्‍वालीफिकेशन राउंड में नहीं होंगे आमने-सामने, जानें क्‍या है वजह

World Championships: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम क्‍वालीफिकेशन राउंड में नहीं होंगे आमने-सामने, जानें क्‍या है वजह
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

Story Highlights:

फाइनल में पहुंचने पर ही नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का हो सकता है मुकाबला.

क्‍वालीफिकेशन राउंड में नीरज और अरशद दोनों को अलग ग्रुप में रखा गया है.

स्‍मृति मांधना वर्ल्‍ड कप से पहले फिर बनीं दुनिया की नंबर एक बल्‍लेबाज, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाकर इंग्‍लैंड की धुरंधर को रैंकिंग में पछाड़ा

बुधवार को क्वालीफिकेशन राउंड में भारतीय स्‍टार नीरज चोपड़ा ग्रुप ए में जर्मनी के डायमंड लीग विजेता जूलियन वेबर, 2012 ओलिंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट, चेक गणराज्य के अनुभवी जैकब वडलेज और हमवतन भारतीय सचिन यादव के साथ मुकाबला करेंगे. ग्रुप बी में नदीम, ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो, ब्राज़ील के लुईज़ दा सिल्वा, भारत के रोहित यादव और यशवीर सिंह और उभरते हुए श्रीलंकाई रमेश थरंगा पथिरगे शामिल हैं. ऑटोमैटिक क्वालीफाइंग मार्क 84.50 मीटर है, जिसमें टॉप 12 खिलाड़ी गुरुवार के फाइनल में पहुंचेंगे.

जैवलिन क्‍वालिफिकेशन

ग्रुप ए: नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, जूलियन वेबर, जैकब वडलेज, सुमेदा रणसिंघे और अन्य.

पहली बार भारत के चार खिलाड़ी

भारत पहली बार इस इवेंट में नीरज चोपड़ा, रोहित यादव, यशवीर सिंह और सचिन यादव चार एथलीट उतारेगा. किसी भी देश का यह सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है. नीरज ने डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में अपनी जगह पक्की की, जबकि अन्य तीन ने विश्व रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया. नीरज का यह सीज़न उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उन्होंने दोहा में 90.23 मीटर थ्रो के साथ 90 मीटर का आंकड़ा पार किया, लेकिन निरंतरता बनाए रखने में संघर्ष किया है. कई थ्रो 85 मीटर से कम रहे. इस साल उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.16 मीटर रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्‍पॉन्‍सर, अपोलो टायर्स के साथ 2027 तक के लिए हुई डील, हर मैच के लिए ड्रीम 11 से भी ज्‍यादा मिलेंगे पैसे