Padma Awards: रोहन बोपन्ना, जोशना चिनप्पा समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, पूरी लिस्ट जानें

Padma Awards: रोहन बोपन्ना, जोशना चिनप्पा समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, पूरी लिस्ट जानें
रोहन बोपन्ना और जोशना चिनप्पा

Story Highlights:

Rohan Bopanna: टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

Padma Awards: कुल 7 खिलाड़ियों को ये पुरस्कार दिया जाएगा

Padma Awards: भारत के दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. बोपन्ना को 26 जनवरी को भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान दिया जाएगा. बोपन्ना को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. साल 2024 के लिए गृह मंत्रालय ने सूची जारी कर दी है जिसमें 5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. रोहन बोपन्ना के अलावा हरविंदर सिंह (हॉकी, कोच), पूर्णिमा महतो (तीरंदाजी, पूर्व एथलीट), सतेंद्र सिंह लोहिया (तैराकी, एथलीट), गौरव खन्ना (बैडमिंटन, कोच), उदय विश्वनाथ देशपांडे (मलखंब, कोच), जोशना चिनप्पा (स्क्वैश खिलाड़ी) को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं बोपन्ना


43 साल की उम्र में बोपन्ना जहां जा रहे हैं वहां कमाल कर रहे हैं. एटीपी रैंकिंग्स में ये खिलाड़ी टॉप पायदान पर रहा था और सबसे उम्रदराज नंबर 1 खिलाड़ी बना था. इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के राजीव राम के नाम था जिन्होंने 38 साल की उम्र में साल 2022 में पहला पायदान हासिल किया था. इसके अलावा वो दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. बोपन्ना ने इससे पहले साल 2017 में रोलां गारो जीता था और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने थे. वहीं इस खिलाड़ी ने साल 2018 एशियाई खेलों में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान


रोहन बोपन्ना- टेनिस
जोशना चिनप्पा- स्क्वैश
उदय विश्नाथ देशपांडे- मलखंब
गौरव खन्ना- पैरा बैडमिंटन
सतेंद्र सिंह लोहिया- तैराकी
पूर्णिमा महतो- तीरंदाजी
हरविंदर सिंह- हॉकी

 

इसके अलावा मलखंब को मशहूर करने वाले गुरू उदय विश्नाथ देश पांडे, तीरंदाज पूर्णिमा महतो, तैराकी के स्टार सतेंद्र सिंह लोहिया, बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना शामिल हैं.

 

क्यों मिलता है पद्मश्री सम्मान?


इस पुरस्कार को भारत सरकार की तरफ से उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक कार्य, खेल, विज्ञान, व्यापार, उद्योग, मेडिकल, खेल, लोक सेवा और अलग अलग क्षेत्रों में अपना अहम योगदान दिया होता है. ये सम्मान हर साल दिया जाता है. इसमें कोई कैश नहीं बल्कि एक प्रमाणपत्र और पदक होता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!

India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा

रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 'पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ, हार गए न, मुझे आंकड़े नहीं ट्रॉफी चाहिए'