'2036 ओलिंपिक की मेजबानी करना पूरे हिन्‍दुस्‍तान का सपना, हम तैयारी कर रहे हैं', लाल किले से पीएम नरेन्‍द्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान

'2036 ओलिंपिक की मेजबानी करना पूरे हिन्‍दुस्‍तान का सपना, हम तैयारी कर रहे हैं', लाल किले से पीएम नरेन्‍द्र मोदी का  स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दी

Story Highlights:

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि ओलिंपिक 2036 की मेजबानी भारत का सपना है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से ओलिंपिक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीएम ने कहा कि 2026 ओलिंपिक की मेजबानी करना पूरे हिन्‍दुस्‍तान का सपना है और इसकी तैयारी चल रही है. भारतीय ओलिंपिक संघ ने इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति के फ्यूचर होस्‍ट कमीशन के बातचीत शुरू करके इस सपने को पूरा करने की दिशा में पहला कदम भी उठा लिया है.

स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में झंडा बुलंद करने वाले भारतीय एथलीटों को बधाई दी. उन्‍होंने पेरिस पैरालिंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय प्‍लेयर्स को भी शुभकामनाएं दी थी. उन्‍होंने कहा- 


आज हमारे साथ वो युवा खिलाड़ी भी हैं, जिन्‍होंने ओलिंपिक में देश का झंडा बुलंद किया. 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से मैं सभी एथलीटों को बधाई देता हूं. मैं अपने सभी पैरालिंपियों को भी शुभकामनाएं देता हूं.

 

पेरिस पैरालिंपिक 2024 का आयोजन 28 अगस्‍त से 8 सितंबर के बीच होगा. भारतीय खिलाड़ी पेरिस पैरालिंपिक में 12 खेलों में चुनौती पेश करेंगे. पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत ने 2026 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पीएम ने कहा-

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी, वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज का हो सकता है टेस्ट डेब्यू, जानिए क्या है प्लान ?

8 गेंद में 4 रन की दरकार, अय्यर ने फिर अपनी गेंदबाजी से कैसे विरोधी टीम को ढेर करके मचाया हाहाकार! देखें Video

Dhoni-Raina Retirement : 15 अगस्त के दिन ही धोनी और उनके साथी सुरेश रैना ने क्यों किया था संन्यास का ऐलान? अब इस बड़े प्लान से उठा पर्दा