R Praggnanandhaa, Prague Masters 2024: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दो गलती कर बैठे हैं. जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो गया. लगातार दूसरी गलती के चलते तीसरे दौर में उन्हें रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से करारी हार का सामना करना पड़ा और अब इस टूर्नामेंट में उनका सफर काफी मुश्किल हो गया है.
इससे पहले प्रज्ञाननंद से दूसरे दौर में गलती हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें ईरान के परहाम मघसूदलू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मघसूडलू से हारने के बाद 18 साल के भारतीय स्टार ने लाइव रेटिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी होने का ताज भी गंवा दिया था, जिसे अब विश्वनाथन आनंद ने फिर हासिल कर लिया.
आखिरी के छह चरण में प्रज्ञाननंद को लगानी होगी जी-जान
प्रज्ञाननंद से आधा अंक आगे गुजराती
उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव तीन में से 2.5 अंक लेकर माघसूदलू के साथ पॉइंट टेबल में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. गुकेश और रापोर्ट के नाम दो-दो अंक है जबकि गुजराती 1.5 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. वो प्रज्ञाननंद, नवारा, न्गुयेन थाई दाई वान और कीमर से आधा अंक आगे हैं. प्रज्ञानानंद के मुकाबले की बात करें तो शुरुआत से वो अपना दबदबा बनाने में कायम हो गए थे, मगर एक गलती ने उनकी लय बिगाड़ दी. वो एक चूक कर बैठे और जिसका फायदा उठाते हुए रापोर्ट ने वापसी कर ली.
ये भी पढ़ें :-
आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की बताई असलियत