PKL 10: प्रदीप नरवाल का सुपर 10, घर में एक पॉइंट से जीती यूपी योद्धा, पटना ने भी हरियाणा को हराया

PKL 10: प्रदीप नरवाल का सुपर 10,  घर में एक पॉइंट से जीती यूपी योद्धा, पटना ने भी हरियाणा को हराया
यूपी योद्धा की शानदार जीत

Highlights:

यूपी योद्धा की शानदार जीत

प्रदीप नरवाल फिर छाए

पटना पाइरेट्स का भी क‍माल

स्‍टार रेडर प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के सुपर 10 के दम पर यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league) का अपना पहला घरेलू मुकाबला जीतने में सफल रही. हाईवोल्‍टेज मुकाबले में बेंगलुरु बुल्‍स को एक पॉइंट के अंतर से हरा दिया है. यूपी के योद्धाओं ने अपने घर पर बुल्‍स पर 34-33 से रोमांचक जीत हासिल की. नरवाल के सुपर 10 के अलावा सुरेंदर गिल ने 7 और समित  ने 5 पॉइंट्स हासिल किए. बुल्‍स की तरफ से सबसे ज्‍यादा 8 पॉइंट्स भरत और सुशील ने जोड़े. 

 

यूपी और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो यूपी ने ऑलआउट करके मुकाबला ही पलट दिया. बुल्‍स ने यूपी के 17 के मुकाबले 21 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे, मगर यूपी टैकल के मामले में आगे रही और 11 के मुकाबले 13 टैकल पॉइंट्स जोड़े. बुल्‍स को एक एक्‍स्‍ट्रा पॉइंट भी मिला, मगर यूपी योद्धा ने 4 ऑलआउट पॉइंट्स हासिल किए और यहीं पर योद्धा बाजी मार गए.

 

पटना पाइरेट्स की शानदार जीत

दिन के एक अन्‍य मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-33 से शिकस्त दी. पटना पाइरेट्स के लिए मंजीत ने 13 अंक जुटाए, जबकि कृष्ण धुल ने पांच अंक हासिल किए. पहले हाफ में पटना की टीम 18-15 से बढ़त बनाए हुए थी. पटना पाइरेट्स का दबदबा इसके बाद भी कायम रहा और उसने 16 अंक की बढ़त बनाने के बाद जीत हासिल की. दोनों टीमों ने एक समान 24 -24 रेड पॉइंट्स हासिल किए, मगर पाइरेट्स ने  हरियाणा के 8 के मुकाबले 16 टैकल पॉइंट्स अपने खाते में जोड़े. 6 ऑलआउट पॉइंट्स ने उसकी जीत में  अंतर को बढ़ाया. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल रहा खिलाड़ी रेप का दोषी करार, 3-10 साल तक की होगी सजा, जानिए पूरा मामला

दिलचस्प : मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान के एक विकेट की कीमत सवा तीन करोड़ रुपये, शान मसूद की बदकिस्मती और 52 रन का लोचा

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत-पाकिस्तान का बुरा हाल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जीत से मचाया घमासान