भारत की बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अभी भी दुनिया की टॉप खिलाड़ियों को टक्कर दे सकती हैं. गुरुवार को पेरिस में हुए बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के मुकाबले में 30 साल की सिंधु ने विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी वांग झी यी को सीधे गेम में 21-17, 21-15 से मात दी. इस शानदार जीत के साथ वह 2021 के बाद पहली बार विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु का अगला मुकाबला शुक्रवार को इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा. अगर वह यह मैच जीत लेती हैं, तो उनका छठा विश्व चैंपियनशिप पदक पक्का हो सकता है.
वापसी से दिया जोरदार जवाब
सिंधु ने इस मैच में अपने पुराने रंग को फिर से जिंदा कर दिखाया. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और 2019 की विश्व चैंपियन ने अपने आक्रामक अंदाज से वांग को पूरी तरह से दबा दिया. 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. उनकी तेजी और जोश देखकर पेरिस की भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं.
मैच के बाद सिंधु ने अपने कोच इरवान्स्याह को गले लगा लिया. कोच के साथ उनकी बातचीत और रणनीति ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. इस सीजन में वांग ने कई बड़े टूर्नामेंट जीते थे, जिसके चलते लोग सिंधु की जीत को मुश्किल मान रहे थे. लेकिन सिंधु ने सबको गलत साबित कर दिया.
ध्रुव और तनीषा ने भी मचाया धमाल
दिन के एक और मुकाबले में भारत के मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने हॉन्ग कॉन्ग की 5वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी टैंग चुन मैन और त्से यिंग सुएट को 19-21, 21-12, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और अब सारी नजरें सिंधु और इस जोड़ी के अगले मुकाबलों पर टिकी हैं.