China Open: पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 6 को हराकर किया धमाका, 2025 में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

China Open: पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 6 को हराकर किया धमाका, 2025 में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
PV SIndhu returns in action. (Badminton Photo)

Story Highlights:

पीवी सिंधु की टोमोका मियाजाकी से दूसरी बार सामना हुआ था.

पीवी सिंधु अब अगले राउंड में उन्नति हुड्डा का सामना करेगी.

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर 1000 इवेंट में जापान की टोमोका मियाजाकी को हराकर धमाका कर दिया. भारतीय स्टार ने वर्ल्ड नंबर छह खिलाड़ी को 21-15, 8-21, 21-17 से मात दी. इस जीत के साथ पीवी सिंधु अंतिम-16 में पहुंच गई. यह उनकी इस साल की सबसे बड़ी जीत कही जा रही है. साल 2025 में वह जूझती हुई दिखी और अपने से ऊपर रैंक की खिलाड़ियों के सामने वह जीत नहीं पा रही थी.

सिंधु ने 18 साल की मियाजाकी के सामने मजबूत आगाज किया और पहले गेम में लगातार सात पॉइंट बटोरते हुए 13-5 से बढ़त बनाई. फिर बड़े आराम से 21-15 से पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की. उन्होंने 12-8 की स्कोरलाइन से लगातार नौ पॉइंट बटोरे और बराबरी हासिल कर ली. तीसरे गेम में सिंधु ने नियंत्रण अपने पास रखा और मियाजाकी को आगे नहीं जाने दिया. इस तरह 62 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया. 

सिंधु अभी दुनिया में 15वीं रैंक पर हैं. उनका मियाजाकी से दूसरी बार मुकाबला हुआ. इससे पहले दोनों की टक्कर पिछले साल स्विस ओपन में हुई थी जहां पर जापानी खिलाड़ी को जीत मिली थी. सिंधु को पिछले सप्ताह जापान ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था. यह उनकी इस साल की पांचवीं पहले राउंड की हार रही. उन्हें अभी तक इंडोनेशिया ओपन, सिंगापुर ओपन, मलेशिया मास्टर्स, एशियन चैंपियनशिप, स्विस ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स में पहले या दूसरे ही राउंड से बाहर जाना पड़ा है.

सिंधु ने जीत के बाद क्या कहा

 

सिंधु ने जीत के बाद कहा, मैं इस तरह की जीत का काफी समय से इंतजार कर रही थी. मेरे लिए पहले राउंड को पार करना काफी जरूरी था. यह तीन गेम का मैच रहा और तीसरे गेम में भी मेरे लिए बढ़त लेना आवश्यक था क्योंकि एक तरफ से फायदा नहीं मिल रहा था. मेरे लिए इस तरह के मैच जीतना जरूरी है जिससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. मुझे इस लय को बरकरार रखना होगा.