पीवी सिंधु China Masters 2025 से महज 38 मिनट में बाहर, ओलिंपिक चैंपियन के खिलाफ लगातार 8वीं बार मिली हार

पीवी सिंधु China Masters 2025 से महज 38 मिनट में बाहर, ओलिंपिक चैंपियन के खिलाफ लगातार 8वीं बार मिली हार
आन से यंग के खिलाफ पीवी सिंधु

Story Highlights:

पीवी सिंधु को क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार.

ओलिंपिक चैंपियन ने लगातार आठवीं बार सिंधु को हराया.

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चाइना मास्‍टर्स में बड़ा झटका लगा है. चाइना मास्‍टर्स में उनका सफर खत्‍म हो गया है. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग के खिलाफ उनका निराशाजनक प्रदर्शन क्‍वार्टर फाइनल में भी जारी रहा और वह शुक्रवार को इस कोरियाई खिलाड़ी से सीधे गेम में हारकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट सिंधु को पेरिस ओलिंपिक की गोल्‍ड मेडलिस्ट 23 साल की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 38 मिनट में 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा.

IND A vs AUS A: देवदत्त पडिक्कल की धमाकेदार वापसी, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक, फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 3000 रन भी किए पूरे

सिंधु की आन के खिलाफ यह लगातार आठवीं हार है. वह कोरिया की खिलाड़ी के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं. इस मुकाबले में सिंधु की शुरुआत काफी खराब रही और वह पहले गेम में एक समय 1-6 से पीछे चल रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने स्कोर 5-9 कर लिया. आन ने हालांकि ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली. सिंधु 11-14 पर स्कोर को करीब लाने में कामयाब रहीं, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने अपनी पकड़ बनाए रखी और पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया.

आन ने नहीं दिया कोई मौका

दूसरे गेम में सिंधु ने कुछ देर के लिए 3-2 की बढ़त बना ली, लेकिन आन ने जल्द ही गेम पर कंट्रोल हासिल कर लिया. भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक खेल से बढ़त बनाने की कोशिश की और एक समय वह 7-8 से पीछे चल रही थीं, लेकिन आन के बेहतरीन खेल ने उन्हें ब्रेक तक 11-7 से आगे कर दिया. कोरिया की खिलाड़ी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली.