सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन खिताब जीत लिया. उन्होंने पुरुष युगल के फाइनल में चीनी ताइपे के ली जे हुई और यांग पो सुआन की जोड़ी को लगातार गेम में 21-11 21-17 से मात देकर दूसरी बार यह खिताब जीता. दुनिया की नंबर वन जोड़ी ने 2022 में भी यह खिताब जीता था. इससे पहले 2019 में उन्हें यहां फाइनल में हार मिली थी. सात्विक-चिराग ने फ्रेंच ओपन के जरिए साल 2024 का पहला खिताब जीता है. साथ ही दोनों का यह सातवां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड ट्यूर टाइटल है.
सात्विक-चिराग ने सुपर 750 टूर्नामेंट का फाइनल मैच 37 मिनट में अपने नाम किया. दोनों ने एक भी गेम गंवाए बिना जीत दर्ज की. इन दोनों को इस कामयाबी से पहले तीन बार फाइनल में हार झेलनी पड़ी. वे साल 2023 में मलेशिया सुपर 1000, चाइना मास्टर्स सुपर 750 और इस साल इंडिया ओपन सुपर 750 में उपविजेता रहे थे. फ्रेंच ओपन जीतकर सात्विक-चिराग ने पेरिस ओलिंपिक के लिए मजबूत दावा पेश किया है. जुलाई-अगस्त में यहीं पर ओलिंपिक खेल होने हैं. आज तक भारत ने पुरुष बैडमिंटन में कोई मेडल नहीं जीता है.
चिराग ने जीत को लेकर कहा कि काफी अच्छा लग रहा है. पेरिस हमेशा से स्पेशल रहा है और यहां वे अच्छा बैडमिंटन खेलते रहे है. यह उनके लिए दूसरा घर बन गया है. यह ओलिंपिक का भी टेस्ट वेन्यू है लेकिन अभी उसमें वक्त है. उन्होंने कहा,
मैं झूठ बोलूंगा अगर कहूं कि मुझे मजा नहीं आया लेकिन हम फाइनल जीत गए. अगले सप्ताह दूसरा टूर्नामेंट है इसलिए उस पर नज़रें हैं.
ये भी पढ़ें
India’s top men’s doubles duo नीरज चोपड़ा के दोस्त अरशद नदीम ने नए भाले के लिए मांगी मदद, बोले- एक ही है, वो भी डैमेज हो गया
Wrestling Selection Trials: बजरंग पूनिया-रवि दहिया नहीं, ये 6 पहलवान भारत को दिलाएंगे पेरिस ओलिंपिक कोटा, यहां जानें पूरी डिटेल्स
बजरंग पूनिया ट्रायल्स में हारने के बाद बौखलाए, डोप सैंपल का इंतजार करते रहे अधिकारी, तीसरे-चौथे स्थान के मैच के लिए भी नहीं रुके