बड़ी खबर: गायत्री गोपीचंद-तृषा जॉली का सिंगापुर ओपन में धमाल, वर्ल्‍ड नंबर 2 के बाद ओलिंपिक मेडलिस्‍ट को चटाई धूल, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास

बड़ी खबर: गायत्री गोपीचंद-तृषा जॉली का सिंगापुर ओपन में धमाल,  वर्ल्‍ड नंबर 2 के बाद ओलिंपिक मेडलिस्‍ट को चटाई धूल, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास
त्रिचा जॉली और गायत्री गोपीचंद की शानदार जीत

Story Highlights:

Singapore Open 2024: गायत्री गोपीचंद और तृषा जॉली की सेमीफाइनल में एंट्री

Singapore Open 2024:भारतीय जोड़ी ने ओलिंपिक मेडलिस्‍ट को हराया

गायत्री गोपीचंद और तृषा जॉली की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन में इतिहास रच दिया है. शानदार सफर को जारी रखते हुए ये भारतीय जोड़ी खिताब के काफी करीब पहुंच गई है. गोपीचंद और जॉली की जोड़ी खिताब से महज दो कदम दूर है. भारतीय जोड़ी ने वर्ल्‍ड नंबर दो के बाद ओलिंपिक मेडलिस्‍ट को धूल चटाकर कमाल कर दिया. तृषा और गायत्री की जोड़ी ने वर्ल्‍ड नंबर दो  बाएक और ली को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री की थी और हांगझोउ एशियन गेम्‍स के प्री क्वार्टर फाइनल में मिली हार का भी हिसाब बराबर कर लिया था. 

हिसाब बराबर करने के बाद अब क्‍वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया की वर्ल्‍ड नंबर 6 और टोक्‍यो ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट किम सो योंग और कोंग ही योंग की जोड़ी को भी धूल चटाकर कमाल कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गोपीचंद और जॉली की जोड़ी ने पहली बार  BWF 750 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है .क्‍वार्टर फाइनल में गायत्री और जॉली की जोड़ी ने 18-21, 21-19, 24-22 को हराकर सनसनी मचा दी. इस जीत के साथ ही इस जोड़ी ने खिताब की उम्‍मीद भी जगा दी है.

पीवी सिंधु का सफर 

 

French Open 2024: नोवाक जोकोविच की दो घंटे में शानदार जीत तो सबालेंका की अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से टक्‍कर, जानें किसे मिली जीत और कौन हुआ बाहर?

T20 World Cup 2024 Warm-up: 479 रन के स्‍कोर वाले मैच में वेस्‍टइंडीज से हारा ऑस्‍ट्रेलिया, कुल 77 बाउंड्री से गूंज उठा मैदान

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड विकेटकीपर का 30 की उम्र में संन्‍यास, साउथ अफ्रीका के लिए खेला था सबसे पहला इंटरनेशनल मैच