प्रज्ञाननंद ने तीन साल बाद वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश को हराया, जीत के बाद बोले- मुझे नहीं पता कि क्‍या हुआ, मगर वो...

प्रज्ञाननंद ने तीन साल बाद वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश को हराया, जीत के बाद बोले- मुझे नहीं पता कि क्‍या हुआ, मगर वो...
डी गुकेश और आर प्रज्ञाननंद

Story Highlights:

प्रज्ञाननंद ने तीन साल में पहली बार गुकेश को हराया.

गुकेश के खिलाफ प्रज्ञाननंद की पहली क्लासिकल जीत.

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंद ने सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश को हरा दिया है. वह डी गुकेश पर जीत का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. गुकेश को हराकर प्रज्ञाननंद ने लाइव विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया ह‍ै. प्रज्ञाननंद अब अमेरिका के लेवोन अरोनियन के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

Asia Cup 2025: शुभमन गिल की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की बड़ी वजह आई सामने, अजीत अगरकर बोले- पिछले कुछ महीनों से...

अमेरिकी खिलाड़ी ने सोमवार को पहले राउंड में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया. पहले राउंड के अन्य मुकाबलों में अमेरिका के फैबियानो कारूआना ने पोलैंड के डुडा जान-क्रिजस्टोफ के साथ ड्रॉ खेला, जबकि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले सैमुअल सवियन ने अपने अमेरिकी हमवतन वेस्ली सो के साथ अंक बांटे. फ्रांस के मैक्सिम वचियर-लाग्रेव ने भी हमवतन अलीरेजा फिरौजा के साथ ड्रा खेला.

इस 350,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में अभी आठ राउंड होने बाकी हैं. अभी प्रज्ञाननंद और अरोनियन के बाद छह खिलाड़ी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गुकेश और अब्दुसत्तोरोव को अभी खाता खोलना है. प्रज्ञाननंद ने गुकेश के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलने का पूरा फायदा उठाया और केवल 36 चाल में जीत दर्ज की. जीत के बाद उन्‍होंने कहा कि गुकेश थोड़े असहज लग रहे थे. उन्‍हें लंबे इंतजार के बाद गुकेश के खिलाफ जीत हासिल करने अच्‍छा लग रहा है. भारतीय ग्रैंडमास्‍टर ने कहा-