स्पेन ने 6 घंटे के भीतर खेल की दुनिया पर पूरी तरह राज कर दिया. हर जगह स्पेन की चर्चा हो रही है. पहले कार्लोस एल्कराज और फिर स्पेन की नेशनल फुटबॉल टीम. दोनों ने जीत हासिस कर खिताब अपने नाम कर लिया. विंबलडन के फाइनल में कार्लोस एल्कराज ने नोवाक जोकोविच को हराया जबकि यूरो कप 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से धूल चटाई.
कार्लोस एल्कराज के लिए रविवार का दिन शानदार रहा. सेमीफाइनल में पहले मेदवेदेव को मात दी और फिर फाइनल में लेजेंड्री जोकोविच को पस्त किया. इस जीत के साथ एल्कराज लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं. ये जीत उनका चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल था और उनकी उम्र फिलहाल सिर्फ 21 साल है. एल्कराज ने नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से सेंटर कोर्ट पर हराया. युवा खिलाड़ी ने 2 घंटे 27 मिनट में जीत हासिल की थी.
बता दें कि स्पेन की टीम 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. यूरो कप की दर्दनाक हार के बाद इंग्लैंड दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय टीमों में से एक बन गई है. 1966 में विश्व कप का खिताब जीतने के बाद बीते 58 साल में इंग्लैंड अब तक कोई बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट या खिताब नहीं जीत सकी है. लगातार दो फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान हैरी केन भी कुछ खास नहीं कर पाए
ये भी पढ़ें:
IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...