Thomas Cup: टीम इंडिया की हाहाकारी जीत, इंग्‍लैंड का सूपड़ा साफ कर क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री, अब 14 बार के चैंपियन से होगा सामना

Thomas Cup: टीम इंडिया की हाहाकारी जीत, इंग्‍लैंड का सूपड़ा साफ कर क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री, अब 14 बार के चैंपियन से होगा सामना
एचएस प्रणॉय जीत की पटरी पर लौटआए हैं

Story Highlights:

Thomas Cup: भारत ने इंग्‍लैंड को ग्रुप स्‍टेज में 5-0 हराया

Thomas Cup: भारत थॉमस कप के क्‍वार्टर फाइनल में

थॉमस कप में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सोमवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ हाहाकारी जीत हासिल करके क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. एचएस प्रणॉय, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, किदांबी श्रीकांत से सजी टीम इंडिया ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में इंग्‍लैंड का सूपड़ा कर दिया. डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर थॉमस कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पिछले मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 4- 1 से हराया था. 

थाईलैंड के खिलाफ प्रणॉय को छोड़कर बाकी सभी ने अपने मुकाबले जीते थे. प्रणॉय अपना मुकाबला हार गए थे, मगर इंग्‍लैंड के खिलाफ प्रणॉय ने कोई गलती नहीं की. उन्‍होंने हैरी हुआंग को 21-15, 21-15 से हराकर भारत का खाता खोला. जिसके बाद  सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बेन लेन और सीन वेंडी को युगल मुकाबले में 21-17, 19-21, 21- 15 से हराकर भारत की बढ़त को डबल कर दिया.

इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय प्‍लेयर्स का प्रदर्शन

 

भारतीय धुरंधरों ने इंग्लिश प्‍लेयर्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. आखिरी ग्रुप मैच में अब भारत का सामना इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम इंडोनेशिया से होगा. इंडोनेशिया ने सबसे ज्‍यादा 14 बार थॉमस कप जीता है. ऐसे में भारत के पास क्‍वार्टर फाइनल से पहले अपनी तैयारी को और पुख्‍ता करने का मौका है. 

 

ये भी पढ़ें-

2025 Champions Trophy: पाकिस्तान ने ICC को भेजा तीन वेन्यू का प्लान, भारत से नहीं मिली है अब तक मंजूरी, बिगड़ सकता है PCB का खेल

IPL 2024 Purple and Orange Cap : विराट कोहली 500 रन के साथ ऑरेंज कैप में नंबर वन, पथिराना की पर्पल कैप की रेस में एंट्री

IPL Backstage: सोनी से लेकर स्टार स्पोर्टस तक, 16 साल में 3 बार बदले मीडिया राइट्स, 8200 करोड़ से अब 48 हजार करोड़ तक पहुंची कीमत