इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में ओली पोप (ollie Pope) के दम पर वापसी कर ली है. एक समय जो मुकाबला तीसरे दिन ही खत्म होता नजर आ रहा था, उसे ओली पोप ने संभाल लिया. चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने पोप के 150 रन पूरे करने के साथ की. वहीं एफआईएच हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा. रोहन बोपन्ना ने मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है.
ओली पोप बने भारतीय गेंदबाजों का सिरदर्द
ओली पोप भारतीय गेंदबाजों का सिरदर्द बन गए हैं. भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में तीसरे दिन जहां 275 रन पर छह झटके दे दिए थे. वहीं पोप की वजह से इंग्लैंड की पारी संभल गई. चौथे दिन पोप ने अपने 150 रन भी पूरे किए.
वर्ल्ड कप फाइनल में हारा भारत
भारतीय टीम का पहली वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया है. पहले एफआईएच हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप (FIH Hockey5s World Cup) के फाइनल में भारतीय टीम को नेदरलैंड्स के हाथों 7-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बोपन्ना ने रचा इतिहास
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर डाला. बोपन्ना अपने करियर में ग्रैंडस्लैम डबल्स का खिताब जीतने के लिए 61वीं बार टेनिस कोर्ट में अपने 19वें जोड़ीदार के साथ उतरे थे. 43 साल 329 दिन की उम्र में किसी ग्रैंडस्लैम का मेंस डबल्स ख़िताब जीतने वाले अब वह ओपन एरा में दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.
साउथ अफ्रीका ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया
साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका महिला टीम ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसी के साथ दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 1-1 से बराबर हो गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 से पहले जोर का झटका लगा है. इंग्लैंड की कप्तान और स्टार खिलाड़ी हेदर नाइट डब्ल्यूपीएल 2024 से हट गई हैं. वह दो दिन में दूसरी इंग्लिश खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है. इससे पहले 26 जनवरी को तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने हटने का फैसला किया था. आरसीबी ने हेदर नाइट की जगह साउथ अफ्रीकी की नडिन डीक्लर्क को शामिल किया है. डब्ल्यूपीएल का आगाज 23 फरवरी से होना है.
भारत की अमेरिका से टक्कर
अंडर 19 वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में ग्रुप ए में भारत की टक्कर रविवार को अमेरिका से होगी. भाारत चार अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर है. जबकि अमेरिका अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाया है.
बाबर से भिड़ा बांग्लादेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बाबर आजम (Babar Azam) से एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भिड़ बैठा. जिससे बाबर आजम भी अपना आप खो बैठे और काफी देर तक उनकी बांग्लादेशी खिलाड़ी से तीखी बहस होती रही. बीपीएल का 12वां मैच रंगपुर राइडर्स और दुर्दांतो ढाका की टीम के बीच खेला गया. रंगपुर के लिए ओपनिंग करने आए बाबर आजम बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ढाका की टीम की अराफत ने जैसे ही बाबर आजम वाली टीम के नुरुल हसन का 13वें ओवर की तीसरी गेंद में विकेट लिया. इसके बाद बाबर आजम को ढाका के विकेटकीपर इरफ़ान सुकुर ने स्लेज किया. जिस पर बाबर आजम भी अपना आप खो बैठे और उनके साथ बीच मैदान में तीखी बहस होने लगी.
हार्दिक पंड्या आईपीएल के तैयार
भारत के अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने अपने टखने की चोट से उबरने के बाद पूरी लय में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि वो आईपीएल 2024 के लिए तैयार हैं जहां वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
भारत ए की शानदार जीत
भारत ‘ए’ ने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर दूसरे ‘अनौपचारिक टेस्ट’ में इंग्लैंड लायंस (ए टीम) पर पारी और 16 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में इंग्लैंड लायंस को 321 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड लायंस की टीम ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 304 रन से आगे से की लेकिन महज 5.2 ओवर के अंदर अर्शदीप सिंह (2/62) और यश दयाल (1/37) ने ओली रॉबिन्सन (85) और टॉम लॉज (32) के विकेट झटक कर भारत ‘ए’ को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें :-