Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को धोया, 77 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अगर ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वो इतिहास में तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी बन जाएंगे जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खिताब को डिफेंड कर पाएंगे.
चोपड़ा को जर्मनी के स्टार जूलियन वेबर के साथ रखा गया था जिन्होंने 87.21 मीटर का थ्रो फेंक क्वालीफाई किया. ग्रुप बी में 18 एथलीट्स हैं. इसमें ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो, लुईज डा सिल्वा, यश्वीर सिंह और रमेश थरंगा पथिरागे का नाम शामिल हैं.
जूलियन वेबर (82.29 मीटर)
साइप्रियन मिर्जीग्लोड (81.47 मीटर)
जैकब वाडलेज्च (80.46 मीटर)
सुमेधा रणसिंघे (80.36 मीटर)
सचिन यादव ने 80.16 मीटर
बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के पिछले एडिशन में नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो फेंक पोडियम पर टॉप खत्म किया था. चैंपियनशिप्स में जैवलिन में वो गोल्ड जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी थे. इसी साल नीरज ने 90 मीटर का मार्क पार किया था जब उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था. लेकिन इसके बाद वो दो इवेंट में वो 85 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए थे. इस कैलेंडर ईयर में उनका बेस्ट थ्रो 88.16 मीटर का थ्रो है.