भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में उलटफेर का शिकार हो गई. भारत को निचली रैंकिंग की अफगानिस्तान टीम ने करारी शिकस्त दी. जो हाल के सालों में उनकी सबसे शर्मनाक हार साबित हुई. उसे अफगानिस्तान ने 2-1 से हराया. इस मुकाबले में भारत के प्रदर्शन से फैंस भी काफी निराश हैं. इससे पहले 2013 में भारतीय टीम को अफगानिस्तान ने हराया था, मगर उसके बाद अफगान टीम पर भारत का पलड़ा भारी रहा था.
सुनील छेत्री का ये 150वां मैच था. उन्होंने अपने खबसे खास को जीत के साथ यादगार बनाने की भी कोशिश की, मगर उनकी तमाम कोशिशों पर अफगान टीम ने पानी फेर दिया. छेत्री ने अपने 150वें मैच में 94वां इंटरनेशनल गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद घरेलू टीम हार गई. उन्होंने 37वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा.
71वें मिनट में बराबरी का गोल
वर्ल्ड कप और 2027 एएफसी एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर के दूसरे चरण में भारत के घरेलू मैच में अफगानिस्तान ने 71वें मिनट में रहमत अकबरी के गोल से बराबरी हासिल कर ली थी. इसके बाद भारत को उस समय झटका लगा, जब गुरप्रीत सिंह को येलो कार्ड दिखाया गया. दोनों टीमें बढ़त लेने के लिए संघर्ष कर रही थी. समय के बढ़ने के साथ साथ दोनों के बीच घमासान भी और तेज होता जा रहा था.
इस बीच अफगानिस्तान को पेनल्टी मिली और शरीफ मुखम्मद ने 88वें मिनट में अपनी टीम को निर्धारित समय में केवल दो मिनट रहते 2-1 की बढ़त दिलाकर जीत दिला दी. इससे पहले दोनों के बीच 22 मार्च को सऊदी अरब में पहले चरण का मुकाबला खेला गया था, जो गोलरहित ड्रॉ खेला था. इस हार के बाद भारतीय टीम कोच इगोर स्टिमाक को भी फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. उनके खिलाफ फैंस ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं