Euro 2024: स्पेन ने किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस को 2-1 से दी मात, लगातार 6 मैच जीत फाइनल में बनाई जगह, यामाल का धमाल

Euro 2024: स्पेन ने किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस को 2-1 से दी मात, लगातार 6 मैच जीत फाइनल में बनाई जगह, यामाल का धमाल
21वें मिनट में गोल के दौरान एक्शन में लामिन यामाल

Story Highlights:

स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हरा दियाजीत के साथ टीम यूरो के फाइनल में पहुंच गई है

स्पेन की टीम यूरो 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. किलियन एमबाप्पे की फ्रांस को स्पेन ने 2-1 से हराकर ये कमाल किया. स्पेन की टीम ने अब तक यूरो में धमाकेदार खेल दिखाया है. वहीं इस जीत के साथ ये टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लगातार 6 जीत के साथ फाइनल में एंट्री की है. मैच में 8वें मिनट में फ्रांस की तरफ से पहला गोल आया जब कोलो मुआनी ने हेड के जरिए गोल किया. लेकिन 21वें मिनट में यामाल ने लंबी दूरी वाले शॉट के जरिए गोल की बराबरी कर दी.

 

हालांकि फ्रांस का डिफेंस उस वक्त चौंक गया जब इस गोल के ठीक 4 मिनट बाद ही डानी ओल्मो ने एक और गोल दाग पूरा गेम पलट डाला. ये मैच फैंस के लिए इसलिए भी बेहद खास था क्योंकि फ्रांस की टीम में जहां अनुभवी खिलाड़ी खेल रहे थे. वहीं स्पेन की टीम में सभी युवा थे. ऐसे में युवाओं का खेल देख फ्रांस के कप्तान किलियन एम्बाप्पे पूरी तरह चौंक गए. बता दें कि एम्बाप्पे जल्द ही स्पेन की फ्लाइट पकड़ रियाल मैड्रिड में शामिल होने के लिए जाने वाले हैं. ऐसे में उनके पास बराबरी करने का शानदार मौका था लेकिन वो चूक गए.

 

16 साल के लामिन यामाल का कमाल


ये मैच सिर्फ लामिन यामाल के बारे में था. इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. लामिन यामाल लियोनेल मेसी को अपना आदर्श मानते हैं. वहीं यामाल की बचपन में मेसी के साथ एक फोटो भी है जो अब खूब वायरल हो रही है. बता दें कि 21वें मिनट में यामाल के जरिए किए गए गोल ने इस खिलाड़ी को यूरोपियन चैंपियनशिप इतिहास का सबसे युवा गोलस्कोरर बना दिया.

 

यामाल ने एक बार नहीं बल्कि कई बार फ्रेंच बैकलाइन के बॉक्स में एंट्री की और खिलाड़ियों को चौंका दिया. बता दें कि स्पेन की टक्कर अब इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच होने वाली टक्कर के बाद जो विजेता टीम होगी उसके साथ होगी. मैच के कुछ खास रिकॉर्ड्स की बात करें तो फ्रांस की टीम सेमीफाइनल स्टेज में पहली बार बाहर हुई है. इससे पहले टीम के साथ यूरो 1996 में ऐसा हुआ था. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ