Ind vs PAK, Davis Cup 2024 Live Streaming : भारत-पाकिस्तान डेविस कप मुकाबले कब और कहां देख सकते हैं, यहां जानें पूरी डिटेल

Ind vs PAK, Davis Cup 2024 Live Streaming : भारत-पाकिस्तान डेविस कप मुकाबले कब और कहां देख सकते हैं, यहां जानें पूरी डिटेल
पाकिस्‍तान में भारतीय डेविस टीम

Highlights:

India vs Pakistan 2024: भारत और पाकिस्‍तान के बीच डेविस कप का हाईवोल्‍टेज मैच

Ind vs pak, Davis Cup 2024: 60 साल के पहली बार पाकिस्‍तान दौरे पर गई है टीम इंडिया

India vs Pakistan 2024, Davis Cup Playoff: भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) की टीम डेविस कप वर्ल्‍ड ग्रुप एक प्‍लेऑफ में टकराने के लिए तैयार है. दोनों के बीच हाईवोल्‍टेज मैच इस्‍लामाबाद में ग्रास कोर्ट पर खेला जाएगा. 60 साल में पहली बार पाकिस्‍तान का दौरा करने वाले भारतीय डेविस टीम को चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्‍योंकि टीम के साथ रोहन बोपन्‍ना नहीं है. ऑस्‍ट्रेलिया 2024 मैंस डबल्‍स चैंपियन बोपन्‍ना ने पिछले साल सितंबर में अपने डेविस कप करियर को अलविदा कह दिया था. 

 

भारत और पाकिस्‍तान की टीम पिछली बार 2019 में न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर टकराई थी. टीम इंडिया की नजर टेनिस वर्ल्‍ड कप, जिसे डेविस कप भी कहा जाता है, में पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत पर है. डेविस कप के इतिहास में भारत का बेस्‍ट परफॉर्मेंस साल 1987 में आया  था, जब टीम रनरअप रही थी. भारतीय टीम 1966, 1974 और 1987 में तीन बार रनरअप रही रही.

 

India vs Pakistan 2024 Davis Cup Playoff मैच की पूरी डिटेल्‍स यहां पर देखें

 

India vs Pakistan 2024 के बीच Davis Cup का Playoff मैच कब खेला जाएगा? 

भारत vs पाकिस्‍तान 2024 के बीच डेविस कप का प्‍लेऑफ मुकाबला 3-4 फरवरी को खेला जाएगा.


India vs Pakistan 2024 के बीच Davis Cup का Playoff मैच कितने बजे शुरू होगा? 
भारत vs पाकिस्‍तान के बीच टेनिस का हाईवोल्‍टेज मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा.

 

India vs Pakistan 2024 के बीच Davis Cup का Playoff मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs पाकिस्‍तान के बीच डेविस कप का प्‍लेऑफ मुकाबला इस्‍लामाबाद के पाकिस्‍तान स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स के ग्रास कोर्ट पर खेला जाएगा.

 

India vs Pakistan 2024 के बीच Davis Cup के Playoff मैच का लाइव टेलीकास्‍ट कहां होगा?
भारत vs पाकिस्‍तान के बीच डेविस कप के प्‍लेऑफ मैच का लाइव टेलीकास्‍ट सोनी स्‍पोर्ट्स टेन 2 और सोनी स्‍पोर्ट्स टेन 2 HD चैनल पर होगा.

 

India vs Pakistan 2024 के बीच Davis Cup मैच की live streaming कहां होगी? 
भारत vs पाकिस्‍तान के बीच डेविस कप के प्‍लेऑफ मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Sony LIV एप और वेबसाइट पर होगी. 

 

ये भी पढ़ें :-

Davis Cup 2024 Schedule : पांच मुकाबलों में कौन किससे भिड़ेगा और पाकिस्तान से कैसे जीतेगा भारत? ये रहा पूरा शेड्यूल

बड़ी खबर : इंग्‍लैंड ने दूसरे टेस्‍ट की Playing XI का किया ऐलान, भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बावजूद कर डाले ये दो अहम बदलाव

IND vs ENG: जैक लीच के दूसरे टेस्‍ट से बाहर होने पर बेन स्‍टोक्‍स का अजीब बयान, बोले- ये हमारे लिए बड़े शर्म की बात