दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. फेडरर के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए जोकोविच एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर बने रहने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. अगले महीने जोकोविच 37 साल के हो जाएंगे. महान टेनिस खिलड़ी फेडरर जून 2018 में जब आखिरी दिन नंबर वन पर थे तब उनकी उम्र जोकोविच से कम थी. जोकोविच को शीर्ष पर बने हुए कुल 420 सप्ताह हो गए, जबकि साल 2022 में टेनिस को अलविदा कहने वाले फेडरर 310 सप्ताह तक नंबर एक पर थे.
ATP टूर ने इसके बाद सोशल मीडिया पर जोकोविच और भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का एक वीडियो शेयर किया. 44 साल के बोपन्ना डबल्स में सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी हैं. वीडियो में जोकोविच और बोपन्ना दोनों ने अनुभव शेयर किए. जोकोविच ने बोपन्ना की कड़ी मेहनत की तारीफ भी की. उन्होंने कहा-
सर्बियन और भारतीय टेनिस के लिए ये अद्भुत पल है. उम्मीद है कि हम भारत में जल्द ही कुछ कर सकते हैं. हम वहां खेल सकते हैं. मैं आगे के बारे में सोच रहा हूं. वो शानदार होगा. हम ओल्ड हैं, मगर गोल्ड हैं.
जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम खिताब
जोकोविच के नाम मैंस टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है. जबकि फेडरर के नाम 20 और राफेल नडाल के नाम 22 खिताब हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन यानिक सिनेर जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि स्पेन के कार्लोस एलकराज तीसरे नंबर पर हैं. डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इगा स्वियातेक टॉ पर, एरिना सबालेंका दूसरे और कोको गॉ तीसरे स्थान पर हैं.
कोच से अलग होने के बाद अब खेलेंगे फ्रेंच ओपन
जोकोविच की बात करें तो बीते दिनों ही वो अपने कोच गोरान इवानिसेविच से अलग हो गए थे और कोच से अलग होने के बाद वो पहला टूर्नामेंट 26 मई से फ्रेंच ओपन खेलेंगे. इवानिसेविच 2018 से जोकोविच के साथ थे. उनके साथ रहते हुए जोकोविच ने 24 में से 12 खिताब जीते थे. इस साल दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने एक भी खिताब नहीं जीता है. साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भी उन्हें हार मिली थी.
ये भी पढ़ें :-