US Open Final: 19 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीत कोको गॉफ ने किया करिश्मा, वर्ल्ड नंबर 1 अरिना सबालेंकाको चटाई धूल

US Open Final: 19 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीत कोको गॉफ ने किया करिश्मा, वर्ल्ड नंबर 1 अरिना सबालेंकाको चटाई धूल

Story Highlights:

19 साल की अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ इतिहास बना दिया.गॉफ का ये पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.2017 के बाद से पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने टूर्नामेंट जीता.

19 साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका को यूएस ओपन 2023 के फाइनल में हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम का महिला सिंगल्स टाइटल जीत लिया है. गॉफ को ऐसा करने में सिर्फ दो घंटे और 6 मिनट का समय लगा. उन्होंने सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराया. गॉफ ऐसे में अब सेरेना विलियम्स के बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. सेरेना ने साल 1999 में मार्टिना हिंगिस को फाइनल में 6-3, 7-6(7-4) से हराया था. उस दौरान सेरेना सिर्फ 18 साल की थीं.

दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ओपनिंग सेट एकतरफा रहा, क्योंकि सबालेंका ने सिर्फ 40 मिनट में ही पहला सेट जीत लिया. उन्होंने मैच की शुरुआत सर्व को ब्रेक कर किया और शुरुआत से ही गॉफ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन गॉफ बैकफुट पर नहीं गईं और उन्होंने सर्विस ब्रेक का शानदार जवाब देते हुए इसे 2-2 कर दिया. हालांकि गॉफ की खुशी कुछ समय के लिए थी क्योंकि सबालेंका ने इसके बाद इसे 5-2 कर लिया.

 

गॉफ ने पलटा मैच

 

दूसरे सेट में गॉफ पूरी तरह तैयार दिखीं. उनका सामना इस दौरान ब्रेक प्वाइंट से हुआ लेकिन किसी तरह सबालेंका के जरिए किए दो अनफोर्स्ड एरर के चलते वो बच गईं. इसके बाद सबालेंका ने खुद को संभाला और दूसरे सेट में इसे 1-1 किया. इसके बाद गॉफ को पहला ब्रेक मिला और उन्होंने इसे 3-1 कर दिया और फिर कुछ समय बाद ही 4-1. पहली बार मैच में लगा कि सबालेंका पर दबाव बन रहा है. इसके बाद गॉफ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

लोकल स्टार खिलाड़ी ने इस सेट पर 44 मिनट में कब्जा कर लिया. दूसरे सेट के अंत तक मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था. गॉफ को शुरुआती ब्रेक मिला और उन्होंने सबालेंका के जरिए फोरहैंड स्मैश को तोड़ दिया. फाइनल सेट में गॉफ तेजी से आगे बढ़ती चली गईं और उन्होंने 3-0 की लीड ले ली. सबालेंका ने इसके बाद वापसी करने की कोशिश की और सर्विस ब्रेक किया लेकिन गॉफ ने अगले गेम में इसमें 5-2 कर दिया. अंत में सबकुछ गॉफ के पाले में में था और उन्होंने टाइटल अपने नाम कर लिया.

 

ये भी पढ़ें:

 

वॉर्नर- लाबुशेन की शतकों की बदौलत AUS ने जीता दूसरा वनडे, SA को 123 रनों से दी शिकस्त, ODI रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम

SL vs BAN : सदीरा के 93 रन और घातक गेंदबाजी से जीती श्रीलंका, 21 रनों की हार से बांग्लादेश पर मंडराया एशिया कप से बाहर होने खतरा