US Open 2024 : फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन कार्लोस एल्कराज को लगा तगड़ा झटका, 74वीं रैंक वाले खिलाड़ी के सामने हार से बड़े उलटफेर का हुए शिकार

US Open 2024 : फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैंपियन कार्लोस एल्कराज को लगा तगड़ा झटका, 74वीं रैंक वाले खिलाड़ी के सामने हार से बड़े उलटफेर का हुए शिकार
यूएस ओपन से बाहर होने के बाद कार्लोस एल्कराज

Story Highlights:

US Open 2024 : यूएस ओपन से बाहर हुए कार्लोस एल्कराज

US Open 2024 : कार्लोस एल्कराज को 74वीं रैंक वाले खिलाड़ी ने दी मात

US Open 2024 : यूएस ओपन 2024 में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने जहां आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई. वहीं इसी साल फ्रेंच ओपन 2024 और विंबलडन 2024 का खिताब जीतने वाले कार्लोस एल्कराज को दूसरे दौर में बुरी तरह हार के साथ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. एल्कराज को वर्ल्ड में 74वीं रैंक वाले बोटिक वान डी ज़ैंडस्चुल्प ने सीधे सेटों में हराकर बाहर किया. इसके साथ ही एल्कराज का ग्रैंडस्लैम में चली आ रही 15 जीत का सिलसिला थम गया.

यानिक सिनर ने तीसरे दौर में जगह बनाई 


वहीं वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर ने एलेक्स मिशेलसन को एक घंटे, 39 मिनट में 6-4, 6-0, 6-2 से हराया. इटली के खिलाड़ी की इस सत्र में यह 50वीं जीत है.उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल से होगा. इटली के खिलाड़ी की इस सीजन में ये 50वीं जीत है.उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

Rinku Singh : रिंकू सिंह ने गेंद और बल्ले से काटी गदर, 64 रनों की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत की हैट्रिक
'भारत को पाकिस्तान नहीं आना चाहिए', पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नहीं चाहता टीम इंडिया का दौरा? चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे प्लान का किया खुलासा

'पैसे कमाने का शौक है तो...', बाबर आजम और पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

 

(इनपुट -भाषा)