यूएस ओपन 2024 मेंस डबल्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई है. अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियन जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं. दूसरी वरीय इस जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में करारी हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और एबडेन को 16वीं सीडेड अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एन्ड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी के हाथों 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, मगर ये जोड़ी यूएस ओपन में चूक गई.
हालांकि दोनों के बीच अब भी यूएस ओपन जीतने का मौका है, मगर एक साथ नहीं. दरअसल मिक्स्ड डबल्स में दोनों क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने उतरेंगे. मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना की जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी हैं, जबकि मैथ्यू एबडेन की बारबोरा क्रेजिकोवा हैa. बोपन्ना और सुत्जियादी ने बीते दिन प्री क्वार्टर फाइनल में जॉन पीयर्स और कैटरीना सिनियााकोवा की जोड़ी को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
यूएस ओपन में बाकी भारतीय प्लेयर्स का सफर
ये भी पढ़ें: