US Open: रोहन बोपन्‍ना-मैथ्‍यू एबडेन उलटफेर का शिकार, 66 मिनट में प्री क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हुई दूसरी वरीयता वाली जोड़ी

US Open: रोहन बोपन्‍ना-मैथ्‍यू एबडेन उलटफेर का शिकार,  66 मिनट में प्री क्‍वार्टर फाइनल से बाहर हुई दूसरी वरीयता वाली जोड़ी
रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन प्री क्‍वार्टर फाइनल में हारे

Highlights:

रोहन बोपन्‍ना और मैथ्‍यू एबडेन मेंस डबल्‍स में हार

66 मिनट में यूएस ओपन से बाहर हुई बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी

यूएस ओपन 2024 मेंस डबल्‍स में भारत की चुनौती खत्‍म हो गई है. अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना और उनके ऑस्‍ट्रेलियन जोड़ीदार मैथ्‍यू एबडेन यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं. दूसरी वरीय इस जोड़ी को प्री क्‍वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में करारी हार का सामना करना पड़ा. बोपन्‍ना और एबडेन को 16वीं सीडेड अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एन्ड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी के हाथों 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय और ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी ने इस साल के शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीता था, मगर ये जोड़ी यूएस ओपन में चूक गई.

 

हालांकि दोनों के बीच अब भी यूएस ओपन जीतने का मौका है, मगर एक साथ नहीं. दरअसल मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में दोनों क्‍वार्टर फाइनल में आमने-सामने उतरेंगे. मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में बोपन्‍ना की जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी हैं, जबकि मैथ्‍यू एबडेन की बारबोरा क्रेजिकोवा हैa. बोपन्‍ना और सुत्जियादी ने बीते दिन प्री क्‍वार्टर फाइनल में जॉन पीयर्स और कैटरीना सिनियााकोवा की जोड़ी को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

 

यूएस ओपन में बाकी भारतीय प्‍लेयर्स का सफर

 

44 साल के बोपन्‍ना का शायद ये आखिरी यूएस ओपन भी हो सकता है. वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. जहां उन्‍होंने पहले ही डेविस कप को अलविदा कह दिया है. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या वो अगले साल जनवरी में अपना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब बचाने उतरेंगे या नहीं. सुमित नागल मेंस सिंगल्‍स में हार के साथ ही ओपनिंग राउंड से बाहर हो गए थे. जबकि युकी भांबरी प्री क्‍वार्टर और एन श्रीराम बालाजी दूसरे राउंड से बाहर हो गए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

CPL 2024: 58 बाउंड्री, एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी, 403 रन वाले मैच में फाफ डू प्‍लेसी की टीम की हाहाकारी जीत, 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 17.2 ओवर में मारी बाजी

Maharaja Trophy: RCB ने जिसे बेंच पर बैठाए रखा, उसने 13 गेंदों में 44 रन ठोक मैसूर वॉरियर्स को बनाया चैंपियन, फाइनल में बेंगलुरु ब्‍लास्‍टर्स को दी शिकस्‍त

Paris Paralympics: चारा काटने वाली मशीन से हाथ कटा तो डॉक्‍टर से पूछा- क्या वो सेना में शामिल हो सकते हैं, अब निषाद ने लगातार दूसरी बार सिल्‍वर जीत लहराया तिरंगा