यशस्‍वी जायसवाल क्‍यों टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं हैं? कोच द्रविड़ ने रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में नाम किया था ऐलान

कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले ऐलान किया था कि यशस्‍वी जायसवाल कप्‍तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर होंगे

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

कोच राहुल द्रविड़ ने यशस्‍वी जायसवाल को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बताया था

कोच राहुल द्रविड़ ने यशस्‍वी जायसवाल को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बताया था

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल प्‍लेइंग इलेवन से बाहर

मैच के लिए फिट नहीं हैं जायसवाल

24 घंटे में बदल गई चीजें

कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले ऐलान किया था कि यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के ओपनिंग पार्टनर होंगे, मगर जब मोहाली में टॉस जीतने के बाद कप्‍तान ने प्‍लेइंग इलेवन का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इसके बाद रोहित ने भारत की प्‍लेइंग इलेवन बताई, जिसमें से जायसवाल का नाम गायब था, जबकि कोच ने उन्‍हें रोहित का ओपनिंग पार्टनर बताया था. 

 

जायसवाल के लिए 24 घंटे के अंदर ही चीजें बदल गई. कप्‍तान ने बताया कि जायसवाल नहीं खेल रहे हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी कि जायसवाल फिट नहीं हैं. उनके दाहिने ग्रोइन में दर्द हैं, जिस वजह से वो टीम से बाहर हैं. जायवाल के अलावा संजू सैमसन, आवेश और कुलदीप यादव भी पहले मैच से बाहर हैं. रोहित ने पहले गेंदबाजी चुनने के अपने फैसले पर कहा कि कोई खास कारण नहीं है. 

 

कप्‍तान ने कहा कि तीन मैचों की सीरीज से बहुत कुछ हासिल होगा. टीम ने ज्‍यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. वर्ल्‍ड कप से पहले आईपीएल भी हैं, मगर इंटरनेशनल मैच तो इंटरनेशनल मैच ही होता है. उन्‍होंने कहा कि वो पिछले साल टी20 टीम में नहीं थे, मगर वो कोच से बात कर रहे हैं कि टीम क्‍या कर रही है और वो समझते हैं कि एक टीम के रूप में क्‍या करने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि जीत सबसे अहम चीज है. 

 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share