CPL : शे हॉप अपने ही पैर पर मार बैठे कुल्हाड़ी, क्रिकेट में ऐसे कौन आउट होता है भला! जिसने देखा पकड़ लिया माथा, Video वायरल

CPL 2025 : कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 सीजन में शे हॉप अपनी बेवकूफाना शॉट के चलते हिट विकेट आउट होकर चलते बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shai Hope while being hitwicket

हिटविकेट होने के दौरान शाई हॉप

Story Highlights:

शाई हॉप अपनी गलती से हुए आउट

एलेक्स हेल्स और मुनरो ने नाइट राइडर्स को दिलाई जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 सीजन में गजब हो गया. वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार शे हॉप रिवर्स शॉट लगाने के लिए इतने व्याकुल हो गए कि गेंद से बल्ले को मारने की बजाए अपना बैट ही स्टंप्स पर मार बैठे. जिसके चलते वह वाइड गेंद पर आउट होकर पवेलियन गए तो उनके इस तरह के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

शे हॉप ने ये क्या किया ?

दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में 17वां मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इसमें गयाना के लिए शे हॉप तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और पारी के 15वें ओवर में उनसे बड़ी गलती हो गई. नाइट राइडर्स के लिए 15वां ओवर लेकर टेरेंस हिंड्स आए और उनके सामने हॉप ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहा. गेंदबाज ने गेंद को काफी वाइड बाहर की तरफ फेंका तब भी हॉप ने अपने शॉट पर कंट्रोल नहीं किया और उनका बल्ला गेंद की बजाए सीधा स्टंप्स पर जा लगा. जिससे हिट विकेट होकर हॉप चलते बने और 29 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 39 रन की उनकी पारी का अंत हो गया.

एलेक्स हेल्स और मुनरो का गरजा बल्ला

वहीं मैच की बात करें तो गयाना की टीम से सबसे अधिक 39 रन शे हॉप ही बना सके. जबकि उनके अलावा 25 रन क्वेंटिन सैम्पसन ने भी बनाए. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 163 रन बनाए और नाइट राइडर्स के लिए तीन विकेट अकील होसैन ने झटके. इसके जवाब में नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 43 गेंद में तीन चौके और सात छक्के से 74 रन की पारी खेली. जबकि कॉलिन मुनरो ने 30 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाए. जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 17.2 ओवर में ही चार विकेट नुकसान पर 169 रन बनाकर छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़े :- 

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप क्यों नहीं खेल रहे दलीप ट्रॉफी? खुद वजह बताते हुए कहा - लगातार छह महीन से मैं...

'धोनी ने क्या फोन उठाया ?' माही भाई के टीम इंडिया के मेंटोर बनने वाली बात मनोज तिवारी ने लिये मजे, जानिये क्यों कहा ऐसा ?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share